सोनो: सोनो से चरकापत्थर मुख्य मार्ग के कुहिला-महेश्वरी मोड़ के समीप मंगलवार को एक मैजिक वाहन के असंतुलित होकर पलटने से आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक बैकुंठ पासवान व उस्मान अली मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो प्राथमिक इलाज हेतु भेजा.
चपरी निवासी 50 वर्षीय जागो यादव, अलकजरा गांव के जानकी यादव का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार व कैरी निवासी 55 वर्षीय मखन मांझी दुर्घटना में गंभीर रूप से घालय हुए. जबकि चपरी निवासी ईश्वर ठाकुर की 55 वर्षीय पत्नी चौरसी देवी,इसकी 35 वर्षीय पुत्री बबीता देवी, अगहरा निवासी 22 वर्षीय श्यामनंदन कुमार गुप्ता व डेहरीडीह निवासी राजकुमार साव की 30 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी भी दुर्घटना में घायल हुई है. सुनीता अपने मायके अगहरा से ससुराल जा रही थी. जबकि मखन मांझी अपने पुत्री व दामाद से मिलकर अगहरा से लौट रहे थे. विकास अपने भाभी के मायके चपरी गांव से लौट रहा था.