काठमांडो : नेपाल सरकार ने आज प्रधानमंत्री प्रचंड की भारत यात्रा की औपचारिक घोषणा की. दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह प्रचंड की पहली विदेश यात्रा है और इस दौरान वह नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में ठहरेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रचंड 15 सितंबर, बृहस्पतिवार को नई दिल्ली रवाना होंगे और 18 सितंबर को वापस आएंगे.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रचंड और उनकी पत्नी सीता राजकीय अतिथि के रुप में राष्ट्रपति भवन में ठहरेंगे. नेपानी प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री प्रकाश शरण महत और भौतिक अवसंरचना तथा परिवहन मंत्री रमेश लेखक शामिल होंगे. ‘द हिमालय टाइम्स’ की खबर के अनुसार, प्रचंड की पार्टी सीपीएन-माओवादी सेन्टर का कोई मंत्री उनके साथ नहीं होगा.