20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी और लाओस के प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय वार्ता में दक्षिण चीन सागर पर भी हुई चर्चा

वियंतियन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाओस के प्रधानमंत्री थोंगलोउन सिसोउलिथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता में दक्षिण चीन सागर के मुद्दे समेत विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्षों ने दक्षिण चीन सागर पर एक ही नजरिया सामने रखा. आसियान-भारत सम्मेलन को संबोधित करते हुए […]

वियंतियन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाओस के प्रधानमंत्री थोंगलोउन सिसोउलिथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता में दक्षिण चीन सागर के मुद्दे समेत विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्षों ने दक्षिण चीन सागर पर एक ही नजरिया सामने रखा. आसियान-भारत सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने समुद्री मार्गों को ‘वैश्विक व्यापार की जीवन रेखाएं’ बताते हुए कहा कि समुद्रों की सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र के समुद्री कानून समझौते (यूएनसीएलओएस) के अनुरुप नौवहन की स्वतंत्रता का समर्थन करता है. भारत की ओर से ये टिप्पणियां चीन द्वारा विवादित दक्षिण चीन सागर में अपनी दबंगई दिखाए जाने और ‘उभरती क्षेत्रीय चुनौतियों’ के बीच की गई हैं.

क्या है दक्षिण चीन सागर विवाद

दक्षिण चीन सागर के क्षेत्र पर स्वामित्व को लेकर बीजिंग का फिलीपीन, वियतनाम, ताइवान, मलेशिया और ब्रुनेई के साथ विवाद चल रहा है. दक्षिण चीन सागर एक व्यस्त जलमार्ग है, और भारत का 50 प्रतिशत व्यापार इसी मार्ग से होता है. इससे पहले चीन ने भारत के ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कमीशन) द्वारा वियतनाम के निमंत्रण पर दक्षिण चीन सागर में खनन शुरू करने पर भी आपत्ति जताई थी. माना जाता है कि दक्षिण चीन सागर की गहराईयों में तेल एवं गैस का बडा संग्रह मौजूद है. भारत और अमेरिका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में आवागमन की स्वतंत्रता का आह्वान करते रहे हैं. उनकी इस मांग से बीजिंग असहज हो जाता है. हालांकि हाल ही में दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को एक अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने खारिज करते हुए फिलीपीन के पक्ष में फैसला सुनाया था.

भारत और लाओस के बीच संबंध बेहद प्राचीन : मोदी

आसियान-भारत एवं पूर्व एशिया सम्मेलन में शिरकत करने आए मोदी ने इन बैठकों से इतर लाओस के प्रधानमंत्री के साथ बैठकें कीं. सिसोउलिथ ने कहा कि उनका देश संशोधित एवं विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करता है. दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ को उचित तरीके से मनाने पर भी सहमति बनी. मोदी ने कहा कि वह भारत और लाओस द्वारा वर्षगांठ मनाए जाने के अवसर पर वियंतियन में मौजूद होने पर खासतौर से खुश हैं. उन्होंने कहा कि भारत और लाओस के बीच संबंध बेहद प्राचीन हैं और 2000 साल से भी ज्यादा पुराने हैं.

भारत की ओर से सहयोग की लाओस ने की सराहना

लाओस के प्रधानमंत्री ने भारत की ओर से उनके देश को दिए जाने वाले सतत सहयोग के लिए भारत की सराहना की. यह सहयोग खासतौर पर मानव संसाधन विकास, कृषि, सिंचाई और बिजली के क्षेत्र में दिया जाता है. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी इन सम्मेलनों से इतर कई द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क गुन-हे और म्यांमा की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची के साथ मुलाकात शामिल है. कल जापान के प्रधानमंत्री शिंझो आबे के साथ वार्ता के दौरान, भारत और जापान ने आतंकवाद से मुकाबले, असैन्य परमाणु सहयोग, व्यापार एवं निवेश के क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel