14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में भारतीय नागरिक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

लाहौर : भारत-पाक सीमा पर बने वाघा रेलवे स्टेशन पर एक भारतीय व्यक्ति को दो लाख से ज्यादा पाकिस्तानी रुपयों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क विभाग की ओर से कल जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय यात्री समझौता एक्सप्रेस के जरिए लाहौर से भारत जा […]

लाहौर : भारत-पाक सीमा पर बने वाघा रेलवे स्टेशन पर एक भारतीय व्यक्ति को दो लाख से ज्यादा पाकिस्तानी रुपयों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क विभाग की ओर से कल जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय यात्री समझौता एक्सप्रेस के जरिए लाहौर से भारत जा रहा था और उसके पास करीब तीन हजार रुपए की स्वीकार्य राशि से ज्यादा पाकिस्तानी मुद्रा थी.

विज्ञप्ति में ‘सुरक्षा कारणों’ का हवाला देते हुए इस भारतीय व्यक्ति के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है. इसमें कहा गया कि इस व्यक्ति के सामान से दो लाख 25 हजार पाकिस्तानी रुपये बरामद किए गए. संदिग्ध के पास से बरामद की गई यह रकम जब्त कर ली गई है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें