22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पसंद हैं रियलिटी शोज : मलाइका

किरण खेर और करन जौहर के साथ बोल्ड-बिंदास मलाइका अरोड़ा खान एक बार फिर इंडियाज गॉट टैलेंट में नजर आ रही हैं. वह खुद को नरम दिल जज करार देती हैं. उर्मिला से हुई खास बातचीत. बीते साल आप आधे सीजन से इस शो में जुड़ी थीं. इस बार का अनुभव कैसा रहा? पिछले 4 […]

किरण खेर और करन जौहर के साथ बोल्ड-बिंदास मलाइका अरोड़ा खान एक बार फिर इंडियाज गॉट टैलेंट में नजर आ रही हैं. वह खुद को नरम दिल जज करार देती हैं. उर्मिला से हुई खास बातचीत.

बीते साल आप आधे सीजन से इस शो में जुड़ी थीं. इस बार का अनुभव कैसा रहा?

पिछले 4 सीजन के बाद यह इंडियाज गॉट टैलेंट का पांच वां सीजन है और लगातार टैलेंट को देखकर मैं हैरान हूं. मैं अभी किरण जी से पूछ भी रही थी कि इतना सारा टैलेंट कहां से आ रहा है. किरण जी ने कहा कि टैलेंट उस रोशनी की तरह है जो छुपाये नहीं छुपती. सच, जिस तरह से हर उम्र, हर तबके के लोग इससे जुड़ रहे हैं, उसे देखते हुए कह सकती हूं कि एज नो बार, कास्ट नो बार, टैलेंट बार-बार. इस बार दर्शक पिछले सारे सीजनों के मुकाबले कहीं ज्यादा चकित हैं.

तीनों जज की क्या खासियत है?

हम तीनों एक-दूसरे से अलग हैं तो हमारी खासियत भी अलग हैं. किरण जी की खासियत है कि वह अपने फैसलों में काफी परफेक्ट हैं. करन काफी मजेदार हैं. वह सीरियस मूमेंट को भी अपने ह्यूमर से हल्का कर देते हैं. रही मेरी बात, तो मैं काफी नरम दिल हूं. किसी की भावनाओं में जल्द बह जाती हूं.

कभी आप महसूस करती हैं कि मुझे भी ऐसा कुछ सीखना चाहिए?

जैसा कि हम अक्सर कहते-सुनते हैं कि इनसान पूरी जिंदगी सीखता है. मैं भी सीखने से पीछे नहीं हटती. हां इस शो में इतना टैलेंट देखकर लगता है कि खुद भी कुछ सीखा जाये. मैंने तय किया कि बाइक चलाना और बेली डांसिंग सीखूं. डांस की तो मैं शौकीन हूं. पिछले सीजन में बाइक पर इतने सारे स्टंट देखकर सोचा कि मुझे भी सीखना चाहिए.

आप एक मां भी हैं. ऐसे शोज पर इलजाम लगते हैं कि ये शोज खतरनाक स्टंट को बढ़ावा देते हैं?

दूसरे शोज का पता नहीं, लेकिन इस शो में अगर खतरनाक स्टंट दिखाते भी हैं, तो हम बार-बार बोलते हैं कि बच्चे इन्हें कभी ट्राय न करें. सीखने को तो बच्चे इंटरनेट से भी काफी कुछ सीखते हैं. पैरेंट को बच्चों का ध्यान रखना चाहिए. वे ही तय कर सकते हैं कि बच्चों को क्या सीखना चाहिए और क्या नहीं.

आपका बेटा कितना टीवी-फिल्म देखता है?

बहुत कम. दरअसल, उसकी जिंदगी में स्कूल और होमवर्कके अलावा सिर्फ और सिर्फ फुटबॉल है. आप उससे कुछ भी पूछिए, उसकी सारी बातें फुटबॉल पर आकर ही खत्म होती हैं. बाद में क्या होगा पता नहीं. हां, फुटबॉल के अलावा उसे गाने का शौक है. इन दिनों उसकी जुबान पर हनी सिंह का गाना ‘पार्टी ऑल नाइट’ चढ़ा हुआ है. कई बार वह मुझे भी कहता है कि मैं उसका साथ दूं.

इन दिनों आप आयटम नंबर में नहीं दिख रही हैं?

सबसे पहली बात मुझे ‘आयटम’ टैग से ऐतराज है. मैं उन गीतों को स्पेशल सांग करार देती हूं. जहां तक बात नहीं दिखने की है, तो मैं अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन काम में बिजी हूं. फिलहाल हम फिल्म डॉली की डोली पर काम कर रहे हैं. प्लीज यह मत पूछिएगा कि इसमें मेरा कोई डांस है या नहीं. वक्त आने पर यह भी आपको पता चल ही जायेगा. इस बारे में जल्द ही हम एनाउंस करेंगे.

रियलिटी शो के बाद बड़े परदे के चेहरे जैसे अनिल कपूर, अमिताभ और जया बच्चन फिक्शन शो भी कर रहे हैं, क्या आपकी भी ऐसी कोई योजना है?

अभी यह कह पाना मुश्किल है. फिलहाल तो सिर्फ और सिर्फ रियलिटी शोज ही पसंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें