ओ तेरी
कलाकार :पुलकित सम्राट, सारा जेन डायस
निर्देशक : उमेश बिष्ट
निर्माता : अतुल अग्निहोत्री
रिलीज : 7 मार्च, 2014
बीते दिनों जीजा अतुल अग्निहोत्री की फिल्म ‘ओ तेरी’ के ट्रेलर लांच पर सलमान खान पहुंचे थे. पुलकित सम्राट, बिलाल अमरोही, सारा जेन और मंदिरा बेदी स्टारर फिल्म को सलमान ने प्यारी-सी फिल्म बताते हुए कहा कि मुझेइसका ह्यूमर पसंद है. कहानी मौजूदा समय से मेल खाती पॉलिटिकल सटायर है. इसमें सलमान खान भी मेहमान भूमिका में दिखेंगे. इससे पहले फुकरे में नजर आ चुके पुलकित सम्राट और बिलाल रिपोर्टर बने हैं.