19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्मीर पर पाक सांसदों को विशेष दूत बनाने को भारत ने बताया मुफ्त पर्यटन

नयी दिल्ली / इस्लामाबाद : कश्मीर के मुद्दे को दुनिया की नजर में लाने के लिए पाकिस्तान ने अब नया खेल खेला है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 22 सांसदों की टीम बनायी है जो अलग-अलग देशों में जाकर कश्मीर के मुद्दे कोउठायेंगे. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इसमें 11 देश […]

नयी दिल्ली / इस्लामाबाद : कश्मीर के मुद्दे को दुनिया की नजर में लाने के लिए पाकिस्तान ने अब नया खेल खेला है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 22 सांसदों की टीम बनायी है जो अलग-अलग देशों में जाकर कश्मीर के मुद्दे कोउठायेंगे. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इसमें 11 देश औरअंतरराष्ट्रीय स्तर कीमहत्वपूर्ण संस्थाओं के नाम शामिल हैं. पाक मुख्य रूप से अमेरिका, बेल्जियम, फ्रांस, चीन, सऊदी अरब, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन और रूस के सामने भारत के खिलाफ माहौल बनाने की योजना बना रहा है.

पाकिस्तान की इस नयी चाल का भारत ने करारा जवाब दिया है. विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने कहा है कि गलत बात को 22 लोग यदि 22 बार या 22 हजार बार दोहरायें तो वह बात सच नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह निजी अधिकार है,अगर वह चाहता है कि उसके एमपी मुफ्त पर्यटन का आनंद लें.

यह पहली बार नहीं है जब पाक इस तरह की चाल चल रहा है. इससे पहले भी कश्मीर का राग अलापते हुए पाक नेइस्लामिकदेशों को खत लिखकर कश्मीर के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी. इतना ही नहीं पाक ने यूएन में भी भारत की शिकायत की. भारत इस मामले में पाकिस्तान को दो टूक जवाब देता आया है कि कश्मीर उसका अंदरूनी मामला है. इस मामले में पाकिस्तान या किसी दूसरे देश को दखल नहीं देना चाहिए.
इसके बाद भी पाकिस्तान बार-बार कश्मीर की चर्चा करता रहा है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कश्मीर पर बातचीत के लिए भारत को न्यौता दिया था,जिसे ठुकरा दिया गया है.भारत पहले आतंकवाद पर बातचीत करना चाहता है. भारत ने जवाब दिया कि बातचीत होगी तो पहले आतंकवाद पर होगी.
पाकिस्तान यूएन समेत अन्य देशों से शिकायत करता रहा है कि कश्मीर में मानवाधिकार का हनन हो रहा है. यही कारण है कि इसके जवाब में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलूचिस्तान, पीओके का मुद्दा उठाकर वहां हो रहे मानवधिकार हनन की चर्चा की. बलूच के लोगों ने पीएम मोदी की इस पहल का स्वागत किया. अब पाक नये पैतरे आजमा रहा है ताकि कश्मीर के मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठा सके.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel