फिलाडेल्फिया : डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए डेलीगेट्स ने हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी पर मुहर लगा दी है इसके साथ ही वह अमरीका में किसी प्रमुख राजनीतिक दल की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं. फिलाडेल्फिया में चल रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में पार्टी प्रतिनिधियों ने हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया.
आपको बता दें कि हिलेरी क्लिंटन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नवंबर में होगा जिसमें हिलेरी का मुक़ाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप से होगा. राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन बर्नी सैंडर्स के समर्थकों ने हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी को ठुकरा दिया था लेकिन पार्टी अधिकारियों ने हिलेरी विरोधी आवाज को अपनी सूझ-बूझ से शांत कर दिया.
डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए बर्नी सैंडर्स पहले हिलेरी के विरोधी थे. लेकिन बाद में उन्होंने भी हिलेरी का समर्थन कर दिया था.