12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान चार अधिकारियों की मौत, सात घायल: डलास पुलिस प्रमुख

डलास : डलास में आज चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम दो स्निपर्स ने पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चला दीं, जिसके कारण चार अधिकारियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है. डलास पुलिस प्रमुख डेविड ब्राउन ने संवाददाताओं को बताया कि स्निपर्स ने […]

डलास : डलास में आज चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम दो स्निपर्स ने पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चला दीं, जिसके कारण चार अधिकारियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है. डलास पुलिस प्रमुख डेविड ब्राउन ने संवाददाताओं को बताया कि स्निपर्स ने अधिकारियों पर जिस तरह से गोलियां चलाईं, वह ‘घात लगाकर’ हमला करने जैसा था.

बाद में पुलिस ने एक बयान में कहा कि डलास एसडब्ल्यूएटी अधिकारियों के साथ हुई गोलीबारी में शामिल एक संदिग्ध हिरासत में है और एक व्यक्ति ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने कहा कि बम निरोधी दस्ते ने एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया है.इस सप्ताह मिनेसोटा के उपनगर सेंट पॉल और लुइसियाना के बेटन रोज में इस सप्ताह हुई घातक पुलिसिया गोलीबारी के विरोध में कल सैंकडों लोग विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे थे. स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 45 मिनट पर गोलीबारी शुरु हो गई थी.

ये प्रदर्शनकारी बुधवार को मिनसोटा के एक अधिकारी द्वारा फिलांदो कास्टाइल को गोली मार दिए जाने के बाद जुटे थे. सेंट पॉल उपनगर में जिस समय कार में बैठे फिलांदो को गोली मारी गई, उस समय कार में एक महिला और बच्ची भी थी. गोली मारे जाने के बाद के घटनाक्रम को फेसबुक वीडियो के जरिए शेयर कर दिया गया था.
इस घटना से एक ही दिन पहले लुइसियाना में एल्टन स्टर्लिंग को गोली मार दी थी . इस घटना का भी सेलफोन के जरिए वीडियो बना लिया गया था. प्रदर्शन रैली के दौरान फिल्माई गई वीडियो में दिखाया गया है कि प्रदर्शनकारी सिटी हॉल से लगभग आधे मील की दूरी पर एक सडक पर चल रहे हैं. तभी गोलियां चल जाती हैं और भीड में से लोग इधर-उधर भागकर छिपने की जगह ढूंढने लगते हैं.
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट ने बयान जारी करके कहा कि उन्होंने टेक्सास जन सुरक्षा विभाग के निदेशक को निर्देश दिए हैं कि ‘डलास शहर को इस समय जो भी मदद की जरुरत है, उसे वह उपलब्ध कराई जाए. ‘ एबट ने कहा, ‘‘ऐसे समय में हमें अमेरिकियों के तौर पर एकजुट रहने का महत्व याद रखना चाहिए और इसे महत्व देना चाहिए.” बंदूकधारी की खोज पूरे निचले इलाके में हो रही है. यहां कई होटल, रेस्तरां, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और कई आवासीय अपार्टमेंट हैं.
यहां का दृश्य बेहद अस्त-व्यस्तता से भरा हुआ है. पूरे इलाके में हेलीकॉप्टर उड रहे हैं और स्वचलित राइफलें लेकर अधिकारी सडक किनारों पर तैनात हैं.डेवांटे ओडम (21) ने द डलास मॉर्निंग न्यूज को बताया, ‘‘हर किसी ने भागना शुरु कर दिया. वहां से बाहर निकलने की कोशिश में हम अपने दो दोस्तों से अलग हो गए.” हाल में पुलिस की गोलीबारी के बाद देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान डलास में गोलियां चली हैं.
प्रदर्शनकारी सबसे पहले मैनहटन के यूनियन स्क्वायर पार्क में एकत्र हुए. वहां उन्होंने नारे लगाए, ‘‘एकजुट रहिए, कभी ना बिखरें” और ‘‘हम क्या चाहते हैं? न्याय. हम इसे कब चाहते हैं? अभी.” इसके बाद प्रदर्शनकारियों का एक समूह पार्क से निकलकर फिफ्थ एवेंयू की ओर बढा. यातायात के लिहाज से व्यस्ततम समय पर हो रही इस रैली के दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया और पुलिस इसे सुचारु करने के लिए जूझती नजर आई. दूसरा समूह हेराल्ड स्कवायर और टाइम्स स्कवायर की ओर से होता हुआ आगे बढा. यहां कई लोगों की गिरफ्तारी की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें