27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ढाका हमला : “कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था बेटा आतंकी निकलेगा “

ढाका: बांग्लादेश के एक कैफे में हमला करने वाले संदिग्ध इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों में अपने बेटे का नाम शामिल होने पर बांग्लादेश के अवामी लीग के नेता ने कहा कि वह हमले में शामिल लोगों में अपने बेटे का नाम सुनकर ‘‘स्तब्ध’ हैं क्योंकि उनके बेटे के कट्टरपंथी बनने का कोई संकेत नहीं था. सत्ताधारी […]

ढाका: बांग्लादेश के एक कैफे में हमला करने वाले संदिग्ध इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों में अपने बेटे का नाम शामिल होने पर बांग्लादेश के अवामी लीग के नेता ने कहा कि वह हमले में शामिल लोगों में अपने बेटे का नाम सुनकर ‘‘स्तब्ध’ हैं क्योंकि उनके बेटे के कट्टरपंथी बनने का कोई संकेत नहीं था.

सत्ताधारी अवामी लीग के एक पूर्व नेता इम्तियाज खान ने ‘बीबीसी बंगाली’ को बताया, ‘‘यह सुनकर मैं स्तब्ध, अवाक् हूं..’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बेटा बचपन से ही पांच बार नमाज पढता था. लेकिन हमने कभी ऐसा ख्वाब में भी नहीं सोचा था. घर पर ऐसा कुछ नहीं था, कोई ऐसी किताब या कोई ऐसी चीज नहीं थी जो यह संकेत देती कि उसका झुकाव उस ओर हो रहा है.’ ढाका के होले आर्टिजन बेकरी में बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान के दौरान इम्तियाज का बेटा रोहन सुरक्षा बलों की गोली लगने से मारा गया था.
पिछले साल दिसंबर में रोहन के लापता होने के बाद उसके माता पिता ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और तब से उन्होंने उसके बारे में कुछ भी नहीं सुना. लेकिन स्थानीय मीडिया में छपी हमलावरों की तस्वीरों में से उन्होंने अपने बेटे को पहचान लिया.
हमलावरों में से सभी के बांग्लादेशी होने और सम्पन्न परिवारों तथा अच्छी शैक्षिक पृष्ठभूमि से होने की खबरें आने की पृष्ठभूमि में इम्तियाज का बयान सामने आया है. हमलावरों में से तीन ढाका के संभ्रांत निजी स्कूलों से आते हैं.बताया जाता है कि निब्रास इस्लाम ने बांग्लादेश के एक अंतरराष्ट्रीय निजी स्कूल तुर्किश होप स्कूल से पढाई की थी और फिर उसने ढाका में एक शीर्ष निजी यूनीवर्सिटी नॉर्थ साउथ यूनीवर्सिटी में पढाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें