बीजिंग : दक्षिण-पश्चिमी चीन में आज भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि गुइझोउ प्रांत में बिजि शहर के पिआनपो गांव में भूस्खलन में 29 लोग दब गए. नौ लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक व्यक्ति की मौत हो गई.
आठ अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि राहत कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन ने लोगों को किसी दूसरी आपदा से बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. पिछले कुछ दिन से बारिश और तूफान ने क्षेत्र को अस्त-व्यस्त कर दिया है.