कराची : पाकिस्तान के बंदरगाह शहर में एक निर्माणाधीन मस्जिद की अस्थायी छत शुक्रवार की नमाज के दौरान ढह जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी.जबकि बच्चों सहित कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. यह घटना उस समय हुई जब उत्तरी नजीमाबाद की उस्मान मस्जिद में धूप से बचने के लिए बनायी गयी अस्थायी छत अहाता क्षेत्र में गिर पड़ी. रमजान के पवित्र माह का पहला शुक्रवार होने के कारण मस्जिद में बहुत भीड थी.
डान न्यूज ने खबर दी है कि पांच लोग मारे गये तथा 10 अन्य घायल हो गये. बच्चों सहित कई अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है. घायलों को अस्पताल में ले जाया गया है जहां चार की स्थिति नाजुक है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बता कि ढहा ढांचा एक अस्थायी विस्तार था. जिसे नमाजियों को दिन के समय धूप से बचाने के लिए बनाया गया था. इस अस्थायी छत में सीलिंग फैन भी लगे हुए थे.
गर्मियों के समय कराची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाता है. खबरों में पुलिस थाना प्रभारी हैदर जुल्फीकार के हवाले से कहा गया कि छत मुख्य नमाज के बाद ढही और उस समय लोग नमाज पढ़ रहे थे. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, सिंध के मुख्यमंत्री सैयद कईम अली शाह और सिंध विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ख्वाजा इजहारुल हसन ने घटना पर शोक जताया.