23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”छोटू गैंग” के सामने बौना साबित हो रही है ”पाक सेना”

लाहौर : 24 पुलिसवालों को अगवा करने वाले छोटू गैंग ने पाकिस्तानी सेना के पसीने छुड़ा दिए हैं. इस गैंग के खिलाफ सेना ने बाकायदा ऑपरेशन शुरू कर दिया है. छोटू गैंग का कहर पाकिस्तानी सेना में इतना है कि पिछले दो हफ़्ते में उसने सात पुलिसवालों को मार डाला है और 24 का अपहरण […]

लाहौर : 24 पुलिसवालों को अगवा करने वाले छोटू गैंग ने पाकिस्तानी सेना के पसीने छुड़ा दिए हैं. इस गैंग के खिलाफ सेना ने बाकायदा ऑपरेशन शुरू कर दिया है. छोटू गैंग का कहर पाकिस्तानी सेना में इतना है कि पिछले दो हफ़्ते में उसने सात पुलिसवालों को मार डाला है और 24 का अपहरण कर लिया है. छोटू गैंग को हथियार डालने के लिए सोमवार दोपहर तक की मोहलत दी गई थी लेकिन गैंग पाकिस्तानी सेना से दो-दो हाथ करने को तैयार है.

सोमवार को पाकिस्तान के दक्षिण पंजाब प्रांत में सैन्य हेलीकॉप्टरों ने दुर्दांत छोटू गैंग के ठिकाने पर गोलियां दागीं और सुरक्षा एजेंसियों ने उससे जुडे 100 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया. इस संगठन ने 24 लोगों को बंधक बना रखा है. पंजाब के पुलिस प्रमुख मुश्ताक अहमद सुखेरा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने इस कुख्यात गिरोह के खिलाफ वर्तमान अभियान में 100 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

सुखेरा ने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों ने इन अपराधियों की कथित रुप से मदद की है, उनकी भी सूची तैयार की गयी है और यदि उन्हें इसमें संलिप्त पाया गया तो उन्हें कडी सजा का सामना करना पडेगा. इस अभियान में अबतक कम से कम सात पुलिसकर्मी और सात बदमाश मारे गए हैं. मारे गए पुलिसकर्मियों में ज्यादातर एलीट फोर्स के कमांडो हैं. यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर राजनपुर जिले के कचा इलाके में दो हफ्ते पहले यह अभियान शुरू हुआ था.

जब पुलिस इन अपराधियों का सफाया करने में विफल रही तो सेना को इस अभियान में शामिल होने के लिए बुलाया गया. सेना ने रविवार को भी हेलीकॉप्टरों से जबर्दस्त गोलाबारी की. सेना ने इलाके के निरीक्षण के लिए ड्रोन कैमरों और सेटेलाइट प्रौद्योगिकी की मदद ली. इन दुर्दांत अपराधियों को कुछ स्थानीय सरदारों, सांसदों और कुछ प्रतिबंधित आतंकवादी सामुदायिक संगठनों की शह हासिल है. इस गिरोह ने 24 लोगों को बंधक बना रखा है और वे इनकी रिहाई के बदले उन्हें सुरक्षित जाने देने की मांग कर रहे हैं. सेना ने उन्हें बंधकों को छोडने और आत्मसमर्पण करने के लिए सोमवार दोपहर तक की मोहलत दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें