न्यू यॉर्क : अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस के पायलटद्वारा एक मुस्लिम परिवार को सुरक्षा कारणों का हवाला देकरविमानसे उतारे जाने का मामला प्रकाश में आया है. पायलट ने फ्लाइट के टेक ऑफ करने से पहले उनके मुस्लिम जैसे दिखने के कारणपूरेपरिवारको उतार दिया.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ईमान एमी साद शेबले, उनके पति और तीन बच्चे शिकागो एयरपोर्ट से वाशिंगटन जाने वाले फ्लाइट पर सवार हुए थे. लेकिन पायलट ने उन्हेंफ्लाइट से उतर जाने के लिए कहा.बताया जाता है कि विमान में सवार एयरहोस्टेस ने परिवार से पूछताछ की. इसके बाद पायलट ने परिवार के सदस्यों को विमान से उतरने के लिए कहा. शेबले ने उस वक्त अपने मोबाइल से फिल्म भी बना ली. शेबले ने पायलट से पूछा कि क्या ये भेदभाव वाला फैसला है. इसके जवाब में पायलट नेकहा कि ये फ्लाइट सुरक्षा का मुद्दा है.
इस घटना के बाद अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस काउंसिल ने इस मामले में परिवार के हवाले से यूनाइटेड एयरलाइंस कोपत्र लिखा है और संबंधित स्टाफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, शेबले ने अपने फेसबुक पेज पर भी लिखा है कि यूनाइटेड एयरलाइंस शर्म करो, मुझे और मेरे परिवार को सिर्फ इस कारण से कि हम कैसे दिखते हैं, विमान से उतार दिया गया. हम स्प्रिंग ब्रेक के लिए वाशिंगटन डीसी जा रहे थे. मेरे तीनों बच्चे अभी बहुत छोटे हैं जिन्हें इस तरह का अनुभव दिया गया. हालांकि बाद में शेबले के परिवार से एयरलाइंस ने माफी मांगी और परिवारको दूसरीफ्लाइटसे वॉशिंगटनरवाना किया गया.