फेयरफैक्स : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बंदूक नियंत्रण के अपने प्रयासों के तहत देश के सबसे बडी बंदूक लॉबी पर निशाना साधा और उस पर ‘काल्पिनिक कहानियां’ गढ़ने का आरोप लगाया. ओबामा ने सीएनएन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान इस आरोप को ‘साजिश’ करार देते हुए खारिज कर दिया कि संघीय सरकार और ओबामा मार्शल लॉ लगाने से पूर्व के कदम के तौर पर सभी हथियारों को जब्त करना चाहते हैं.
उन्होंने इसके लिए ‘नेशनल राइफल्स एसोसिएशन’ तथा इसी तरह के दूसरे समूहों को जिम्मेदार ठहराया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हां यह साजिश है. मैं यहां पद पर सिर्फ एक साल और रहने वाला हूं. मैंने यह हथियारों की जब्ती कब शुरु किया है? बंदूक स्वामित्व वाले संवैधानिक अधिकार को अपने समर्थन का बचाव करते हुए ओबामा ने दलील दी कि उनका प्रयास हिंसा और गोलीबारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का है. उन्होंने कहा किए एनआरए सरकार की जिम्मेदारी को स्वीकारने को इंकार कर रहा है. ओबामा जॉर्ज मैसन विश्वविद्यालय के मंच से बात कर रहे थे.
उन्होेंने कहा कि अगर एनआरए तथ्यों को लेकर बातचीत करने का इच्छुक है तो वह उनसे मिलने को तैयार हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि इस मंच पर एनआरए को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इसमें भाग लेने से मना कर दिया.