पटना : महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार को झटका देते हुए जदयू के नेता एवं पूर्व मंत्री भीम सिंह शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में भीम सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रदेश कार्यालय में भीम सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें अहंकारी करार दिया. वहीं, इस अवसर पर सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी महागंठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए भीम सिंह को सामाजिक न्याय से निकला चेहरा बताया.
भीम सिंह को भाजपा में शामिल किये जाने के साथ ही प्रदेश कार्यकाल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सुशील मोदी ने कहा कि जदयू में चंद्रवंशी समाज की मौजूदगी समाप्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि आज बिहार का अतिपिछड़ा व पिछड़ा समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हैं. वहीं, भीम सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार का चेहरा सबके लायेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों व पिछड़ों का अपमान किया है. गौर हो कि भीम सिंह चंद्रवंशी समाज से ताल्लुक रखते हैं और नीतीश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.