लंदन : ब्रिटेन ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यात्रा के दौरान उस देश के साथ आज ऐतिहासिक परमाणु करार किया जिसके तहत चीन 1980 के दशक के बाद ब्रिटेन के पहले परमाणु उर्जा संयंत्र का निर्माण करेगा.
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने हिंकले प्वाइंट, समरसेट में परमाणु उर्जा संयंत्र बनाने के लिए ईडीएफ तथा चाइना जनरल न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन (सीजीएन) के बीच हुए समझौते की घोषणा की.
सरकारी स्वामित्व वाले ईडीएफ ने कहा कि परियोजना की अंतिम लागत 18 अरब पाउंड होगी जिसमें सीजीएन छह अरब पाउंड देगी.
कैमरन ने चीनी नेता के साथ मुलाकात के बाद डाउनिंग स्टरीट में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक करार है जिससे किफायती बिजली मिलेगी.”
