13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे के समाधान में अमेरिका से भूमिका निभाने की अपील की

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बातचीत से पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ कश्मीर मुद्दे के समाधान तथा दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करने में वाशिंगटन से भूमिका निभाने की अपील की है. विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कल कहा, ‘‘अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का यह दायित्व है […]

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बातचीत से पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ कश्मीर मुद्दे के समाधान तथा दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करने में वाशिंगटन से भूमिका निभाने की अपील की है. विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कल कहा, ‘‘अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का यह दायित्व है कि वह कश्मीर समस्या के समाधान में मदद करे जो भारत के साथ मुख्य मुद्दा है.”

शरीफ की सरकारी यात्रा से पहले यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हम नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ तनाव के बारे में बातचीत करेंगे.” रेडियो पाकिस्तान ने उन्हें बताया, ‘‘पाकिस्तान भारत समेत अपने पडोसियों से अच्छे और शांतिपूर्ण संबंध चाहता है और इस मकसद से शरीफ (प्रधानमंत्री ) नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पिछले साल नई दिल्ली गये थे लेकिन भारत से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. ” शरीफ तीन दिन की सरकारी यात्रा पर आज रात अमेरिका पहुंचेंगे. ओबामा के साथ 22 अक्तूबर को व्हाइट हाउस में उनकी मुलाकात होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें