हवाना : क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने अपने अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा से कहा है कि वह व्यापार एवं यात्रा पर प्रतिबंधों में वाशिंगटन की ओर से नरमी बरते जाने के कारण दोनों देशों के बीच पैदा हो रही मित्रता को और गहरा करें. क्यूबा के राष्ट्रपति के कार्यालय ने कल एक बयान में बताया कि कास्त्रो ने ओबामा के साथ फोन पर बातचीत के दौरान अब तक उठाये गये कदमों की ‘पहुंच को और बढाने की आवश्यकता पर बल दिया’ और क्यूबा पर लगाये गये पूर्ण प्रतिबंध को समाप्त करने की अपील दोहराई.
अमेरिका ने 1962 से क्यूबा पर प्रतिबंध लगा रहा है. व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर बात होने की पुष्टि की और कहा कि नेताओं ने ‘द्विपक्षीय सहयोग को बढाने के तरीकों पर चर्चा की, लेकिन हमारे बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर मतभेद बने हुये हैं और हम इन मतभेदों को खुलकर सुलझाएंगे.’ अमेरिका ने क्यूबा में धन भेजने संबंधी सीमा को हटा लिया है, जिसके बाद यह फोन किया गया.
इस सीमा को समाप्त कर देने के बाद अमेरिकियों के लिए क्यूबा में व्यापार खोलना आसान हो गया है. अमेरिका ने यात्रा पर भी प्रतिबंध ढीला कर दिया है. नेताओं ने 17 दिसंबर को दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य करने की प्रक्रिया की ऐतिहासिक घोषणा के बाद से तीसरी बार फोन पर बातचीत की है.

