25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगापुर में मतदान शुरू, सत्तारुढ दल की साख दांव पर

सिंगापुर : सिंगापुर में अगली सरकार चुनने के लिए मध्यावधि चुनाव के तहत आज मतदान हो रहा है जबकि प्रधानमंत्री ली सीन लूंग को अपने करियर की सबसे कडी राजनीतिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. यहां 24.6 लाख पात्र मतदाता संसद के 89 सदस्यों का चुनाव करेंगे. मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे […]

सिंगापुर : सिंगापुर में अगली सरकार चुनने के लिए मध्यावधि चुनाव के तहत आज मतदान हो रहा है जबकि प्रधानमंत्री ली सीन लूंग को अपने करियर की सबसे कडी राजनीतिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. यहां 24.6 लाख पात्र मतदाता संसद के 89 सदस्यों का चुनाव करेंगे. मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और 12 घंटे तक चलेगा. चुनाव के नतीजे आधी रात तक मिल जाने की उम्मीद है. चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार, सिंगापुर में मतदान अनिवार्य होने की वजह से सरकार ने नागरिकों के लिए आज राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की है.

मध्यावधि चुनाव के लिए भाग्य आजमा रहे कुल 181 प्रत्याशियों में से 21 प्रत्याशी भारतीय मूल के सिंगापुरी हैं. इनमें भारतीय मूल के प्रमुख प्रत्याशी कानून एवं विदेश मंत्री के षणमुगम, प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री एस ईश्वरन, पर्यावरण एवं जल संसाधन मंत्री विवियन बालकृष्णन हैं. ये सभी सत्तारुढ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के राजनीतिक दिग्गज हैं. लूंग की पार्टी बीते 50 साल से सत्ता में है और ये चुनाव उसके वर्चस्व की अग्नि परीक्षा होंगे.

देश में आजादी के बाद पहली बार 29 निर्वाचन क्षेत्रों में सभी 89 सीटों पर चुनाव लडा जा रहा है. विरोधी राजनीतिक दलों ने सरकार को प्रवासियों से जुडे मुद्दों, महंगाई, कम मजदूरी, रोजगार के लिए विदेशी कामगारों की प्रतिस्पर्द्धा तथा वेतन से की जाने वाली अनिवार्य बचत ‘सेंट्रल प्रॉविडेन्ट फंड’ वापस निकालने के लिए सेवानिवृत्ति की आयु सीमा संबंधी मुद्दों को लेकर चुनौती दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें