21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंगापुर ने दी एचआइवी पॉजिटिव विदेशियों को अल्पकालिक यात्रा की अनुमति

सिंगापुर : सिंगापुर ने कम समय के लिए यहां ठहरने आने वाले एचआइवी पॉजिटिव विदेशियों की यात्रा पर लगाये गये दो दशक पुराने प्रतिबंध को ‘प्रभावी इलाज की उपलब्धता’ को देखते हुए हटा दिया है. हालांकि एचआइवी से संक्रमित उन विदेशियों पर यह प्रतिबंध जारी रहेगा, जो सिंगापुर में काम करने के लिए या यहां […]

सिंगापुर : सिंगापुर ने कम समय के लिए यहां ठहरने आने वाले एचआइवी पॉजिटिव विदेशियों की यात्रा पर लगाये गये दो दशक पुराने प्रतिबंध को ‘प्रभावी इलाज की उपलब्धता’ को देखते हुए हटा दिया है. हालांकि एचआइवी से संक्रमित उन विदेशियों पर यह प्रतिबंध जारी रहेगा, जो सिंगापुर में काम करने के लिए या यहां पढ रहे किसी बच्चे के साथ लंबे समय तक रहने का इरादा रखते हैं. द स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार, छोटी अवधि के लिए यहां आने वाले एचआइवी पॉजिटिव लोगों के लिए यह प्रतिबंध एक अप्रैल को हटा दिया गया था लेकिन लंबे समय के लिए यहां आने वालों पर यह प्रतिबंध जारी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता के हवाले से अखबार ने लिखा, ‘एचआइवी पॉजिटिव विदेशियों को उनके देश वापस भेजने और उन्हें स्थायी तौर पर काली सूची में डाल देने की नीति की सिफारिश 1980 के दशक के अंतिम वर्षों में की गयी थी. उस समय यह बीमारी नयी और घातक थी और इसका कोई प्रभावी इलाज भी उपलब्ध नहीं था.’ अल्पकालिक प्रतिबंध को ‘मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए हटाया गया, जहां 5000 से भी ज्यादा सिंगापुर निवासी एचआइवी के साथ जी रहे हैं और बीमारियों के लिए प्रभावी इलाज मौजूद हैं.’

प्रवक्ता ने कहा, ‘छोटी अवधि की यात्रा पर लगाये गये प्रतिबंधों को हटाने से स्थानीय जनसंख्या के बीच एचआइवी के प्रसार का अतिरिक्त खतरा बहुत कम है.’ हालांकि लंबे समय तक रहने वालों से जनस्वास्थ्य पर पैदा होने वाला खतरा मामूली नहीं है. इसलिए दीर्घकालीन यात्रा पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि सिंगापुर का यह नियम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे अन्य देशों के आव्रजन नियमों के अनुरुप है. सिंगापुर के स्थायी निवासियों और उनके जीवनसाथियों को छोडकर यहां मौजूद जो भी विदेशी एचआइवी पॉजिटिव पाये जाते हैं, उन्हें उनके देश वापस भेज दिया जाएगा और एक स्थायी काली सूची में डाल दिया जाएगा.

समर्थक समूह ‘एक्शन फॉर एड्स’ के प्रवक्ता ने इस परिवर्तन का स्वागत किया है लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि दीर्घकालिक यात्रियों के लिए भी प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए. अखबार ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘वे प्रेमपूर्ण संबंधों के साथ समाज का अभिन्न हिस्सा बन सकते हैं, संतोषप्रद और अच्छा जीवन जी सकते हैं और उन्हें यह मिलना चाहिए. दुर्भाग्य से, भेदभाव अभी भी व्याप्त है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel