10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन में विस्फोटों के कारण सायनाइड की सफाई में आ रही है बाधा

तियानजिन : बार-बार होने वाले विस्फोटों के कारण लगने वाली आग की वजह से परमाणु और जैव आपदा विशेषज्ञों को गोदाम में पडे सैंकडों टन जहरीले सायनाइड को हटाने में लगातार बाधाएं पेश आ रही हैं. चीनी पत्तन शहर के इस गोदाम में शक्तिशाली विस्फोट हुए थे और 112 लोग मारे गये थे. एक विस्फोट […]

तियानजिन : बार-बार होने वाले विस्फोटों के कारण लगने वाली आग की वजह से परमाणु और जैव आपदा विशेषज्ञों को गोदाम में पडे सैंकडों टन जहरीले सायनाइड को हटाने में लगातार बाधाएं पेश आ रही हैं. चीनी पत्तन शहर के इस गोदाम में शक्तिशाली विस्फोट हुए थे और 112 लोग मारे गये थे. एक विस्फोट कल शाम होने और एक विस्फोट आज सुबह होने की खबर है. विशेषज्ञों के दलों ने जीवित बचे लोगों और शवों की खोज का काम तेज कर दिया है. मृतकों में 21 दमकल कर्मी भी शामिल हैं. यह संख्या चीन के हालिया इतिहास की किसी भी त्रासदी की तुलना में सबसे ज्यादा है.

विस्फोटों में 720 से ज्यादा लोग घायल हो गये. लगभग 100 लोग लापता हैं, जिनमें 85 दमकलकर्मी भी शामिल हैं. अधिकारियों को आज बारिश के कारण और अधिक विस्फोट होने की आशंका है क्योंकि ये रसायन पानी के संपर्क में आने पर विस्फोट करते हैं. ये विस्फोट उस समय हुए, जब बचावकर्मियों ने विस्फोट स्थल पर सैंकडों टन सायनाइड की सफाई की कोशिश शुरू की. इस रसायन के कारण वायु और जल स्रोतों के जहरीले हो जाने की आशंका बढ गयी है.

बीजिंग मिलिटरी एरिया कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ शी लुजे ने कल कहा कि बचावकर्मी जहरीले तत्वों को निष्क्रिय करने के लिए हाइड्रोजन परऑक्साइड का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे क्षतिग्रस्त हो चुके पीपे (बैरल) बंद करने के लिए कुछ अवरोधक बना रहे हैं. इसके साथ ही जो रसायन बिल्कुल प्रभावित नहीं हुए उन्हें निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि विस्फोट स्थल पर जहरीली गैस का जो स्तर पाया गया, वह सुरक्षित स्तर है.

उन्होंने कहा कि 2000 से ज्यादा बचावकर्मी विस्फोट स्थल वाले मुख्य इलाके की खोजबीन कर रहे हैं और इसके बाहर जहरीले रसायनों की सफाई कर रहे हैं. सेना के कुछ रसायन विशेषज्ञों ने पाया कि पास की कुछ इमारतों में मैग्नीशियम के कण और सल्फर समेत विभिन्न प्रकार के रसायन फैले हुये पाये गये. शहर के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के प्रमुख अभियंता बाओ जिंगलिंग ने कहा कि घेरे गये इस क्षेत्र के बाहर 17 निरीक्षण स्थलों में से दो में हाइड्रोजन सायनाइड की मात्रा सामान्य से थोडा ज्यादा पायी गयी जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरा है.

कल इन क्षेत्रों का दौरा करने वाले चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग ने घातक विस्फोटों में मरने वाले सभी दमकलकर्मियों के साथ भी समान व्यवहार का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि इन लोगों को भी बराबर मुआवजा और सम्मान मिलना चाहिए. यह कोई मसला नहीं है कि उस दौरान वह अपना काम कर रहे थे या वे किसी कंपनी के कर्मचारी हैं. ली का यह बयान कल तियानजिन में स्थानीय निवासियों और लापता दमकलकर्मियों के परिवार वालों ने ज्यादा जानकारी और सरकारी मदद मांगते हुए विरोध प्रदर्शन किये जाने के बाद आया है.

तियानजिन पोर्ट ग्रुप द्वारा नियुक्त किये गये दमकलकर्मियों के 15 से ज्यादा रिश्तेदार कथित तौर पर बिन्हाई न्यू एरिया के मेफेयर होटल में आये. यहां अधिकारियों ने पिछले दिनों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किये थे. ये रिश्तेदार यहां ज्यादा जानकारी मांगने के लिए और अपने प्रियजनों का पता लगाने के लिए आये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel