20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू का हर घर दस्तक कार्यक्रम,नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार का विकास

जदयू का हर घर दस्तक कार्यक्रम अभियान सोमवार को बांकीपुर विधानसभा के सिपारा एवं डीह में चलाया गया. पार्टी के प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में इस इलाके के लगभग 150 घरों में दस्तक देकर नीतीश कुमार के विकास कार्यो की लोगों से जानकारी ली गयी. जदयू महासचिव रवींद्र सिंह ने बताया कि […]

जदयू का हर घर दस्तक कार्यक्रम अभियान सोमवार को बांकीपुर विधानसभा के सिपारा एवं डीह में चलाया गया. पार्टी के प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में इस इलाके के लगभग 150 घरों में दस्तक देकर नीतीश कुमार के विकास कार्यो की लोगों से जानकारी ली गयी. जदयू महासचिव रवींद्र सिंह ने बताया कि आमलोग इस बात से सहमत हैं कि नीतीश कुमार ने सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य के विकास के लिए सब कुछ किया. वे अपने प्रयास से बिहार का कायाकल्प किया है.
बिहार विकास की पटरी पर आगे बढ़ चुकी है. बिहारी कहलाना अब स्वाभिमान की बात हो चुकी है. मौके पर वार्ड नंबर 30 के अध्यक्ष सुजीत पटेल, विजय कुमार, मुकेश कुमार, विक्की कुमार, छोटू आदि मौजूद थे. बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के ही वार्ड नंबर 28 के कार्यकत्र्ताओं की बैठक न्यू डाकबंगला रोड में मुन्ना शाही के आवास पर हुई.
बैठक को संबोधित करते हुये पार्टी के महासचिव सिंह ने कहा कि पटना नगर के विधानसभा क्षेत्र की सीटों से भाजपा लगातार प्रतिनिधित्व कर रही है. नीतीश कुमार के सरकार में भाजपा के प्रतिनिधि द्वारा लगातार नगर विकास मंत्री रहे हैं. इसके बावजूद शहर के लोगों को मूलभूत सुविधा नीं मिली है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में शहरों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गयी. मुख्य सड़कों का जीर्णोद्घार के साथ पार्कों का कायाकल्प किया गया.
मुख्य सड़क पर फ्लाइ ओवर का निर्माण हुआ, जबकि भाजपा कुछ नहीं किया. भाजपा पर सिर्फ जुमलेबाजी व झांसा देकर चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए उन्होंेने कहा है कि जदयू गंठबंधन के साथी अभी से मुस्तैदी के साथ जुट जायें ताकि आनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के ढोंग का मुकाबला किया जा सके. बैठक में विधायक मुन्ना शाही, रवींद्र प्रसाद सिंह, इम्तियाज अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष इ. नंदकिशोर सिंह, पूर्व युवा अध्यक्ष राजीव रंजन, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नागमणि कुशवाहा, वार्ड नंबर 30 के अध्यक्ष सुजीत पटेल आदि मौजूद थे.

जदयू विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश ने कहा,किसी भी मुद्दे पर सरकार बहस को तैयार

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र में सरकार ने विपक्ष के सवालों और हमलों का जवाब देने के रणनीति तैयार कर ली है. सोमवार की देर शाम 7, सकरुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री नीतीश के आवास पर जदयू विधान मंडल दल की बैठक में सभी सदस्यों को सदन में मुस्तैदी से रहने की हिदायत दी गयी. सरकार के मंत्रियों को सवालों का सटीक जवाब देने और पूरी तैयारी के साथ आने को कहा गया. सरकार विपक्ष को कोई मौका नहीं देगी, ताकि वे सरकार को घेर सकें. हर मुद्दे पर विपक्ष को मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष जिस मुद्दे पर बहस चाहता है सरकार तैयार है. विपक्ष पहले मुद्दा तो बताये. लेकिन केंद्र द्वारा कटौती गयी गयी इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना समेत केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं में जिस प्रकार कटौती की गयी है उस पर विशेष बहस होनी चाहिए. पहले जहां 75-25 प्रतिशत केंद्र और राज्य का अंशदान होता था, लेकिन अब उसे 50-50 कर दिया गया है. इस पर बहस होनी चाहिए. इसके पहले संसदीय कार्य मंत्री और पार्टी के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने जदयू विधानमंडल दल की बैठक की शुरुआत की. बैठक में जदयू ने नवनिर्वाचित पांच विधान पार्षदों ने भी भाग लिया.

उनका स्वागत किया गया. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विपक्ष मॉनसून सत्र बढ़ाने की बात कर रहा है. जितना बिजनेस है उसके लिए यह पर्याप्त समय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा अब विशेष पैकेज का रूप ले लिया है. इसकी घोषणा भी प्रधानमंत्री अपने पार्टी फोरम और रैली में करेंगे. प्रधानमंत्री पिछले दिनों बिहार आये थे. वे फिर कह रहे थे कि उनके आगे से भोजन की थाली खींच ली गयी थी. अगर हमने भोजन की थाली खींच ली थी और इतना ही कष्ट हुआ था तो फिर नवंबर 2010 का चुनाव साथ में क्यों लड़ें, अलग क्यों नहीं हो गये? बार-बार वे जातिवाद सम्मेलन और डीएनए पर सवाल उठाते हैं. सबसे ज्यादा जातिवादी तो भाजपा के लोग हैं.

लगातार जातिवादी सम्मेलन भाजपा कर रही है. बिहार में जंगलराज की बात करते हैं, लेकिन 2002 में गुजरात में कौन सा मंगल राज था, क्यों नहीं बताते.हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग लगातार जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद हटाने पर सवाल उठाते रहते हैं. इनके यहां भी तो ऐसा हो चुका है.

केशु भाई पटेल को हटा कर ही नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. इस काम में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उनका साथ दिया था, लेकिन आज उन्हें ही किनारे का रास्ता दिखा दिया गया है. मध्य प्रदेश में उमा भारती को हटा कर बाबू लाल गौड़ को मुख्यमंत्री बनाया गया था. नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा में तो अबकी बार मोदी सरकार और वादों के जरिये झांसा देकर वोट ले गये, लेकिन विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की बात कर रहे हैं. क्या और किस का परिवर्तन करना चाहते हैं? जो कानून का राज स्थापित किया गया है उसे हटाना चाहते हैं, जो सड़कें बनी है उसे तोड़ना चाहते हैं, जो लड़कियां साइकिल चला कर स्कूल जा रही हैं उन्हें घर से निकलना बंद करवाना चाहते हैं? पता नहीं क्या परिवर्तन करना चाहते हैं. बिहार विकास की पटरी पर है और वह अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. केंद्र सरकार द्वारा कुछ रुकावटे जरूर पहुंचायी जा रही है, लेकिन बिहार तेजी से विकास करेगा.

राजनीतिक मर्यादाओं का पूरा ख्याल रखते हैं नीतीश
जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्ष संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीतिक मर्यादाओं का पूरा ख्याल रखते हैं. भाजपा नेता सुशील मोदी का ये आरोप कि मुख्यमंत्री विधान परिषद् नहीं आये तो उनको यह जान लेना चाहिए कि मुख्यमंत्री उस समय विधान सभा में दिवंगत विभूतियों को श्रद्धांजलि दे रहे थे. जब मुख्यमंत्री विधान सभा में शोक संवेदना व्यक्त कर रहे थे तो एक समय में वे दो जगह कैसे रह सकते थे. नीतीश कुमार मर्यादा पुरुष हैं और उन्हें पता है कि उनके लिए दिवंगत विभूति कितने महत्व रखते हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने एमएलसी चुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था. बोर से पैसा भर भर कर बिहार में मंगाया गया था और इस बार के चुनाव को भाजपा ने धनबल के आधार पर जीती है.
सुशील मोदी जो नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हैं कि अपने प्रत्याशी के लिए वो मुजफ्फरपुर गये थे तो नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में वहां गये थे तो वहां भी चले गये. सुशील मोदी फिल गुड में ना रहा करें. जिस तरह से अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार फिल गुड में गयी थी उसी तरह सुशील मोदी का सपना भी फिल गु़ड में ही टूटेगा. संजय सिंह ने कहा कि अगर सरकार ने एमएलसी चुनाव में धांधली की होती तो भाजपा को एक सीट भी नहीं मिलता. सरकार की तरफ से किसी ने जनप्रतिनिधियों को कोई धमकी नहीं दी थी.
नीतीश कुमार और जदयू के साथी नियम कानून के साथ रहते हैं. धमकी देने का काम तो सुशील मोदी करते हैं. भरी सभा में सुशील मोदी बिहार के अधिकारियों को धमकी देते हैं कि उनकी सरकार आयी तो वो कार्रवाई करेंगे. अधिकारी सरकार के लिए काम करते हैं ना कि व्यक्ति विशेष के लिए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel