7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन में विमान हादसे में ओसामा बिन लादेन की सौतेली मां, बहन की मौत

लंदन: अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन की सौतेली मां और बहन सहित परिवार के तीन लोगों और एक अन्य व्यक्ति की एक विमान हादसे में मौत हो गयी. निजी विमान दक्षिण इंग्लैंड में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इटली से आ रहा फेनोम 300 जेट विमान यहां से करीब 65 किलोमीटर दूर हैम्पशायर […]

लंदन: अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन की सौतेली मां और बहन सहित परिवार के तीन लोगों और एक अन्य व्यक्ति की एक विमान हादसे में मौत हो गयी. निजी विमान दक्षिण इंग्लैंड में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इटली से आ रहा फेनोम 300 जेट विमान यहां से करीब 65 किलोमीटर दूर हैम्पशायर के ब्लैकबुशे हवाईअड्डे पर उतरने के प्रयास के दौरान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में जॉर्डन के नागरिक पायलट सहित उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गयी.

सउदी अरब में पंजीकृत यह विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर कार नीलामी स्थल पर गिरा और उसमें आग लग गयी. ओसामा पारिवारिक मित्र ने एक समाचार चैनल को बताया कि मरने वालों में ओसामा बिन लादेन की सौतेली मां राजा हाशिम, उसकी बहन सना बिन लादेन और बहनोई जुहैर हाशिम शामिल हैं. मरने वालों में जॉर्डन का पायलट भी है. हैम्पशायर पुलिस ने बताया कि औपचारिक पोस्टमार्टम अभी चल रहा है लेकिन माना जा रहा है कि मरने वाले सभी बिन लादेन परिवार के सदस्य हैं. पुलिस ने बताया कि सभी सउदी अरब के नागरिक हैं और छुट्टियों में ब्रिटेन आ रहे थे. अरब मीडिया में इन सभी के नाम बार-बार आ रहे हैं.

सउदी अरब के राजदूत शहजादा मोहम्मद बिन नवाफ अल सउद ने दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बिन लादेन के परिवार के प्रति संवेदना जतायी. बिन लादेन परिवार का रिश्ता एक प्रमुख सउदी समूह से है और उसके व्यापक कारोबारी हित हैं. हालांकि राजदूत ने हादसे में मारे गये लोगों की पहचान जाहिर नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें