7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश : मुफ्त कपडे की चाहत ने ली 27 लोगों की जान

ढाका : बांग्लादेश के मैमनसिंह शहर में रमजान के पवित्र महीने के दौरान दिल दहला देने वाली घटना हुई है जिसमें 27 लोगों की जान चली गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यवसायी द्वारा यहां मुफ्त कपडे और उपहार बांटे जा रहे थे जिसे लेने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. इस […]

ढाका : बांग्लादेश के मैमनसिंह शहर में रमजान के पवित्र महीने के दौरान दिल दहला देने वाली घटना हुई है जिसमें 27 लोगों की जान चली गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यवसायी द्वारा यहां मुफ्त कपडे और उपहार बांटे जा रहे थे जिसे लेने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. इस कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार सुबह मची भगदड में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में सभी महिलाएं एवं बच्चे हैं.

भगदड आज सुबह मची जब सैकडों लोग मुफ्त उपहार एवं कपडे लेने के लिए एक तंबाकू फैक्टरी के मालिक शमीम तालुकदेर के घर के बाहर एकत्र हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 23 महिलाएं और चार बच्चों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ‘‘जकात पाने के लिए करीब 1,500 लोग व्यवसायी के घर के बाहर एकत्र थे.’’ एक पडोसी ने कहा, ‘‘वह जकात के नाम पर हर साल यह दिखावा करता है.’’ टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में फैक्टरी गेट पर खून से सने सैकडों चप्पल दिखे.

जकात लेने पहुंची 50 वर्षीय अमबिया बेगम ने आरोप लगाया कि व्यवसायी के कर्मचारियों ने लाठियों से उन पर हमला कर दिया. डेली स्टार ने अमबिया के हवाले से कहा, ‘‘उन्होंने हमें बुरी तरह पीटा.’’ अस्पताल में चिकित्सकों ने कहा कि कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं इसलिए मृतक संख्या बढ सकती है. उन्होंने बताया कि मौतों का कारण दम घुटना और भगदड है. पुलिस ने शमीम सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel