Advertisement
अमेरिका में स्नोफॉल, जनजीवन प्रभावित
वाशिंगटन: अमेरिका के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रहे भारी हिमापात का असर आज भी जारी है. सोमवार को शुरू हुए बर्फीले तूफान से अमेरिका के पूर्वोत्तर तट में रह रहे लोगों को जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस तूफान से बोस्टन, न्यू इंगलैड, मैसाचुसेट्स और कैलीफोर्निया सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. लोगों […]
वाशिंगटन: अमेरिका के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रहे भारी हिमापात का असर आज भी जारी है. सोमवार को शुरू हुए बर्फीले तूफान से अमेरिका के पूर्वोत्तर तट में रह रहे लोगों को जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस तूफान से बोस्टन, न्यू इंगलैड, मैसाचुसेट्स और कैलीफोर्निया सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
लोगों को पानी और बिजली संकट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने हिमापात को लेकर भारी तबाही की आशंका जतायी थी लेकिन फिलहाल हालात काबू में दिख रहे हैं.भारी हिमपात से अमेरिका में 20 फीसदी जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारी हिमपात के वजह से हजारों फ्लाइटें रद्द करदी गयी. वहीं मंगलवार को गर्वनर ने सभी स्कूल बंद रखने का भी आदेश दिया था.
न्यू यार्क, बोस्टन में करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बर्फीली हवाएं चल रही हैं.लोगान एयरपोर्ट पर 23.3इंच तक की बर्फ जम गयी है. लोगों को रात के वक्त घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement