10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाहौर के बाजार में लगी भीषण आग, 13 की मौत

लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर में भीषण आग की चपेट में आ जाने से 13 लोगों की मौत हो गई. घटना सोमवार शाम की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यस्त बाजार में स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगी जिसके धुएं से युवकों की मौत दम घुटने से हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी […]

लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर में भीषण आग की चपेट में आ जाने से 13 लोगों की मौत हो गई. घटना सोमवार शाम की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यस्त बाजार में स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगी जिसके धुएं से युवकों की मौत दम घुटने से हो गई.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि दमकल और बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयास शुरू किया. जिला समन्वय अधिकारी (लाहौर) कैप्टन (आर) उस्मान यूनुस ने संवाददाताओं को बताया कि आग अनारकली बाजार में स्थित खालिद प्लाजा के प्रवेश में लगी.

इस बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान, लाइटर और धूप के चश्मों को बनाया जाता है और बेचा जाता है. उन्होंने कहा 11 लोगों की मौत दम घुटने से पहले ही हो गई जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल में हुई. इन्हें जख्मी अवस्था में वेंटिलेटर पर रखा गया था.’’ उन्होंने कहा कि इमारत में फंसे 10 लोगों को बचाव दल ने बचाया है. उन्होंने कहा, ‘‘ बचाव अभियान पूरा किया जा चुका है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें