काठमांडो: सोमवार कोजेट कीकाठमांडो फ्लाइट में आग लगने से अफरा तफरी मचगयी. हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बताया जा रहा है कि लैंडिंग के समय फ्लाइट के इंजन में आग लगने से यह हादसा हुआ है. इस विमान पर सवारसभी 163 यात्री सुरक्षित हैं. इस तरह से एक बड़ा हादसा होते-होतेटल गया.
हाल ही के महीनों में हवाई दुर्घटनाओं में बढोतरी हुई है. कल ही एयर एशिया का विमान भी लापता हुआ है जिसके समंदर में डूबने की आशंका जताई जा रही है.
