11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्योतिषियों ने कहा : भाजपा की सरकार बनेगी

राजकुमार रांची : राज्य में मंगलवार को मतगणना होने वाली है. मतगणना में कौन आगे होगा और कौन पीछे रह जायेगा. इसकी चर्चा शुरू हो गयी है. आम लोगों से लेकर पार्टी के लोग तक इसी चर्चा में लगे हुए है. वहीं ज्योतिषी भी अपने हिसाब से गणना कर रहे है. यहां मुख्यमंत्री पद का […]

राजकुमार
रांची : राज्य में मंगलवार को मतगणना होने वाली है. मतगणना में कौन आगे होगा और कौन पीछे रह जायेगा. इसकी चर्चा शुरू हो गयी है. आम लोगों से लेकर पार्टी के लोग तक इसी चर्चा में लगे हुए है. वहीं ज्योतिषी भी अपने हिसाब से गणना कर रहे है. यहां मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन हो सकता है, इस पर ज्योतिषियों ने राय जाहिर की है.
अर्जुन मुंडा
ज्योतिषी शांतनु चटर्जी ने कहा कि अर्जुन मुंडा का जन्म पांच जनवरी 1968 समय दिन के 12 बजे खरजहर में हुआ. नक्षत्र पूर्ण भाद्रपक्ष दूसरा चरण गुरु अधिपति है व नक्षत्र में कुंभ राशि व मीन लग्न है. एक का स्वामी शनि है वहीं दूसरे का स्वामी गुरु है. शुक्ल पक्ष के षष्ठी को उनका जन्म हुआ था. नरगण है नित्य योग व्याति पात योग व विशेष योग में राज योग है. केतु की महार्दशा व शुक्र की अंतर्दशा चल रही है. मुंडा गुरु से प्रभावित है व शुक्र की अंतर्दशा चल रही है इस कारण उनका राजयोग प्रबल है.
रघुवर दास
डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि मुख्यमंत्री की दौड़ में जिन योद्धाओं का नाम उछल रहा है. उसमें रघुवर दास का नाम सर्वप्रथम आ रहा है. जन्म कुंडली के लग्न स्थान में ग्रहराज सूर्य उच्च के होकर बिराजमान हो रहे हैं, साथ ही बुधादित्य योग का भी निर्माण हो रहा है. द्वादश भाव में शुक्र भी उच्च के ही है. वर्तमान समय की महादशा में शनि की महादशा में केतु की अंतर्दशा चल रही है, शनि इनकी पत्री में कर्मेश के पद पर आसीन हैं तथा तृतीय भावस्थ केतु इन्हें पराक्रम के साथ राजयोग जैसा फल प्रदान करने में समर्थ हो रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी
ज्योतिषी डॉ एनके बेरा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का राजयोग अभी नहीं है. वर्तमान में राहु की दशा चल रही है केतु की अंतर्दशा है. दिसंबर 2015 से उनकी स्थिति बेहतर हो जायेगी.
हेमंत सोरेन
आचार्य कृष्ण ने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन सकते हैं. इनका कन्या राशि तुला लगA है, वर्तमान में गुरु की महादशा चल रही है. गुरु उच्च है गोचर से सुख भाव को देख रहे हैं. गुरु के सहयोग से लोकप्रियता व राजनीतिक सक्रियता बढ़ेगी और इसकी मदद से वह मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
नये चेहरे सामने आयेंगे
आचार्य अजय कुमार मिश्र ने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी, लेकिन पूर्ण बहुमत की उम्मीदें कम है. भाजपा में पुराने नामों की जगह नये चेहरे सामने आ सकते है और उन्हें सत्ता की बागडोर सौंपी जा सकती है. ज्योतिषी उपेंद्र प्रसाद बाबू भाई ने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी और 40 से ऊपर सीट आने की संभावना नजर आ रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel