Advertisement
अलग-अलग चुनावी सभाओं में नेताओं के बोल
रिकॉर्ड मतों से जगन्नाथ महतो को जितायें : शिबू फुसरो नगर/भंडारीदह : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि 14 दिसंबर को आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें. तीसरी बार डुमरी से झामुमो प्रत्याशी जगन्नाथ महतो को रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिता कर विधानसभा भेजने का काम करें. शिबू गुरुवार को चंद्रपुरा प्रखंड […]
रिकॉर्ड मतों से जगन्नाथ महतो को जितायें : शिबू
फुसरो नगर/भंडारीदह : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि 14 दिसंबर को आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें. तीसरी बार डुमरी से झामुमो प्रत्याशी जगन्नाथ महतो को रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिता कर विधानसभा भेजने का काम करें. शिबू गुरुवार को चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
श्री सोरेन ने कहा : झारखंड की खनिज-संपदा पर बाहरी लोगों की नजर है. इसे बचाने की जरूरत है. झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ झामुमो की सरकार बनायें. उधर, नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट में भी शिबू ने चुनावी सभा को संबोधित किया.
चांद-भैरव व सिदो-कान्हू के सम्मान की लड़ाई : हेमंत
टुंडी. तीर-धनुष झारखंडियों का मान-सम्मान है. जिस तीर-धनुष को लेकर चांद भैरव, सिदो-कान्हू ने अंगरेजों के दांत खट्टे किये, यह चुनाव उन्हीं के सम्मान की लड़ाई है. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिमी टुंडी के नवाटांड में झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. वहीं बगोदर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाकपा माले का 25 वर्षो से बगोदर में शासन है. लेकिन, विकास के मामले में क्षेत्र आज भी काफी पीछे है़ माले तो बिन पेंदी का लोटा है, जिसका न तो पक्ष है और न ही विपक्ष़
मोदी के आने के बाद भी नहीं घटी महंगाई : दीपंकर
बगोदर : नरेंद्र मोदी अच्छे दिन लाने की बात करते हैं, लेकिन उनके सत्ता में बैठने के बाद भी महंगाई घटने का नाम नहीं ले रही है़ रेलवे किराया में बढ़ोतरी हुई है़ इस चुनाव में गिरिडीह जिले से भाकपा माले चार सीटें जीतेंगी़ उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बगोदर बस पड़ाव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. कहा कि माले जनता के बीच 365 दिन, 24 घंटा की राजनीति करती है.
बच्चा-बच्चा बोल रहा मोदी की जरूरत है : मनोज
महुदा : झारखंड की धरती पीड़ा में है. भीड़ पीड़ा की मूरत है. बच्च-बच्च बोल रहा है, यहां मोदी की जरूरत है. उक्त बातें सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने मुरलीडीह महुदा में बाघमारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद कई चुनाव हुए, लेकिन अभी-तक झारखंड जीता है क्या. बाघमारा से ढुल्लू महतो जीतेंगे, तो मनोजवो जीतेगा और पीएम मोदी जी भी जीतेंगे. श्री तिवारी ने कहा कि जब से मोदी जी पीएम बने है, महंगाई घटी है. जात-पात व धर्म का नारा हटा है.
बाप-बेटे ने बालू तक को नहीं छोड़ा: बाबूलाल
पीरटांड़ : झारखंड को लूटने में बाप-बेटे की सरकार ने अहम भूमिका निभाई है. बाप-बेटे ने बालू तक को नही छोड़ा. शिबू और हेमंत ने बड़ी-बड़ी कंपनियों को यहां का बालू बेच दिया. उक्त बातें झाविमो के सुप्रिमो और गिरिडीह विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने पीरटांड़ के चिरकी हटिया मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लाख वायदे करे, लेकिन आम जन को कोई लाभ नहीं होने वाला है. श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो की सरकार बनते ही सूबे में सड़कों की जाल बिछेगी, नदी नालों पर पुल पुलिया का निर्माण होगा.
सपना दिखा कर भाजपा ने जनता को ठगा : लालू
गोड्डा/सरैयाहाट/जरमुंडी : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गुरुवार को संताल परगना में तीन सभाओं को संबोधित किया. मेला मैदान गोड्डा, सरैयाहाट व जरमुंडी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा : नरेंद्र मोदी देश को विदेशियों के हवाले कर रहे हैं. जनता के विश्वास को तोड़ रहे हैं. मोदी ने देश की जनता को ठगने का काम किया है. इस सरकार में गरीबों का भला नहीं हो सकता है. रामराज्य का सपना दिखा कर जनता को ठगने का काम किया है. गोड्डा मेला मैदान में लालू प्रसाद ने कहा : सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. श्री यादव ने कहा कि झारखंड को अलग राज्य देने के पक्ष में वह नहीं थे.
भाजपा से नहीं, अल्लाह से डरें मुसलमान : शाहनवाज
हिरणपुर : आजादी के बाद से कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को वोट के नाम पर बरगलाने और भाजपा के नाम पर डराने का काम किया है. मदरसों में अल्पसंख्यकों को अल्लाह से डरने की शिक्षा दी जाती है न कि भाजपा से. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में जिस तरह सभी धर्म एवं जाति के लोगों ने अपनी जिम्मेवारी निभायी, उसी तरह झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने में मुसलमान अपनी भूमिका निभायें. हम तकदीर व तसवीर बदलने का काम करेंगे. यह बातें गुरुवार को हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कही.
लालटेन का युग खत्म, अब बल्ब का जमाना: सुशील
देवघर : बिहार में जब तक भाजपा के साथ जदयू की सरकार चली, तब तक बिहार विकास होता रहा, लेकिन भाजपा से अलग हो कर जदयू जब राजद के साथ गयी, तो बिहार में विकास ठप हो गया. उक्त बातें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मोहनपुरहाट में चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि बिहार में अब लालू के समर्थन से सरकार चल रही है. लालू प्रसाद विकास के सबसे बड़े बाधक हैं. यही स्थिति देवघर विधानसभा में रही, चूंकि यहां राजद के विधायक सुरेश पासवान हैं. मोहनपुर प्रखंड के कई गांव आज भी बिजली के लिए तरस रहे हैं. अब लालटेन का युग चला गया है, बल्ब की रोशनी का जमाना है. घर-घर में बिजली चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement