14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो की सरकार बनी तो होगा राज्य का विकास : बाबूलाल

पीरटांड़: झाविमो सुप्रीमो सह गिरिडीह विधान सभा से झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर झारखंड में झाविमो की सरकार बनी तो राज्य का समुचित विकास किया जायेगा. श्री मरांडी बुधवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बिशनपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिबू सोरेन, हेमंत […]

पीरटांड़: झाविमो सुप्रीमो सह गिरिडीह विधान सभा से झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर झारखंड में झाविमो की सरकार बनी तो राज्य का समुचित विकास किया जायेगा. श्री मरांडी बुधवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बिशनपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन व अर्जुन मुंडा समेत अन्य कई नेताओं पर निशाना साधते हुए सभी को झारखंड को लूटने वाला नेता बताया. उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि जो कार्य हमने 28 माह में करके दिखाया, उस काम को किसी ने अभी तक नहीं किया है. झाविमो की सरकार बनी तो दो माह में विकास दिखने लगेगा. पारा शिक्षक स्थायी होंगे, सेविकाओं को भी लाभ दिलाया जायेगा. साथ ही हर स्कूल में शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे.

सभा को संबोधित करते हुए नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने गिरिडीह नगर के विकास का हवाला दिया, वहीं ज्योतिंद्र प्रसाद ने बाबूलाल को स्वच्छ बताते हुए राज्य में स्थायी सरकार बनाने के लिए बाबूलाल को समर्थन करने की अपील लोगों से की. सभा को नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी, शोभा यादव, चुन्नूकांत आदि ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन प्राणभक्त ने किया. इस दौरान कई लोग झाविमो में शामिल भी हुए. मौके पर पार्टी नेता शमशाद आलम, सुरेश साव, जागो रजक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें