Advertisement
3434 बूथों पर होगी कड़ी सुरक्षा
1277 बूथ संवेदनशील व 1957 बूथ अतिसंवेदनशील, पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रांची : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5865 बूथों पर मतदान होंगे. इसमें से 3434 सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. 1477 बूथों को संवेदनशील, जबकि 1957 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. बरही विधानसभा क्षेत्र के […]
1277 बूथ संवेदनशील व 1957 बूथ अतिसंवेदनशील, पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती
रांची : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5865 बूथों पर मतदान होंगे. इसमें से 3434 सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. 1477 बूथों को संवेदनशील, जबकि 1957 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण, सिमरिया के कई इलाके व गिरिडीह इलाके में जमुई इलाके से जुड़े सीट, हजारीबाग के चुरचू इलाके और बोकारो के गोमिया इलाके के सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. इन बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गयी है.
चुनाव संपन्न कराने के लिए 17 विधानसभा क्षेत्रों में 200 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. वहीं सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, राज्य पुलिस की झारखंड जगुआर, जैप और आइआरबी के जवानों की तैनाती नक्सल प्रभावित इलाकों में की गयी है. सामान्य श्रेणी के बूथों पर सीआइएसएफ, आइआरबी व जिला बल के जवानों की तैनाती की गयी है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक आठ दिसंबर की शाम तक सुदूरवर्ती इलाकों में बनाये गये कलस्टर प्वाइंट तक सभी मतदानकर्मी और पुलिस के जवान पहुंच गये हैं.
मतदानकर्मी नौ दिसंबर की सुबह सात बजे से मतदान करायेंगे. मतदान समाप्त होने और मतदानकर्मियों व फोर्स के लौटने तक नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही मतदानकर्मियों के आने-जाने के रास्ते पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
चार हेलीकॉप्टर तैनात
चुनाव के दौरान अप्रिय घटना होने की स्थिति से निपटने और मतदानकर्मियों व जवानों तक मदद पहुंचाने के लिए चार हेलीकॉप्टर को तैयार रखा गया है. इनमें एक ध्रुव और तीन एमआइ-17 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. इन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल चुनाव के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में हवाई सव्रे के लिए भी किया जायेगा.
पोलिंग पार्टियां अपने बूथों के लिए रवाना
1768 मतदान केंद्रों पर 14,99,104 लोग डालेंगे वोट
रांची : राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान नौ दिसंबर को है. मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कुल 1768 मतदान केंद्रों पर 14,99,104 महिला व पुरुष वोटर मतदान करेंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 75 फीसदी केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल, 15 फीसदी पर राज्य पुलिस बल, जबकि 10 फीसदी केंद्रों पर जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
पूरे क्षेत्र को 55 जोन में बांटा गया है. वहीं 242 पेट्रोलिंग पार्टियां बनायी गयी हैं, जिनका काम प्रत्येक मतदान केंद्रों पर इवीएम पहुंचाना तथा मतदान के बाद इवीएम को सुरक्षित पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाना है. 124 बूथों की वेबकास्टिंग, 144 बूथों पर वीडियो कैमरा व 225 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. 13 महिला समेत 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. रांची, हटिया, कांके, खिजरी एवं सिल्ली में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रांची, कांके व हटिया में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होंगे. इन क्षेत्रों के इवीएम के साथ वीवी पैट मशीन लगायी गयी है. सिल्ली व खिजरी में सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement