13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है

लालू प्रसाद ने हुसैनाबाद, मेराल व नौडिहा में की सभा, कहा हुसैनाबाद (पलामू) : चुनाव सभा में हुसैनाबाद पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि सत्ता में आने के लिए भाजपा नये-नये हथकंडे अपना रही है. लेकिन सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकना होगा. केंद्र में सत्ता हथियाने के बाद नरेंद्र मोदी […]

लालू प्रसाद ने हुसैनाबाद, मेराल व नौडिहा में की सभा, कहा

हुसैनाबाद (पलामू) : चुनाव सभा में हुसैनाबाद पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि सत्ता में आने के लिए भाजपा नये-नये हथकंडे अपना रही है. लेकिन सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकना होगा. केंद्र में सत्ता हथियाने के बाद नरेंद्र मोदी ने गरीबों को रेल किराया बढ़ा कर पहली सौगात दी थी. अच्छे दिन का नारा कहां गया. आज आलू का दाम बढ़ चुका है. गरीबों की थाली से सब्जी छीन गयी है.

श्री प्रसाद पार्टी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव के पक्ष में अनुमंडल के कपरूरी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

श्री प्रसाद ने कहा कि आज गरीब किसान, अल्पसंख्यक व दलितों को भाजपा के लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं. इसके पीछे भी गरीब-गुरबों को तोड़ने की साजिश है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य बंटवारे के बाद इस राज्य में सबसे अधिक भाजपा का ही शासन रहा. क्यों नहीं राज्य की तसवीर और हालात बदली. जनता को इसका जवाब चाहिए. बाबूलाल मरांडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस राज्य में आदिवासी व गैर आदिवासी के नाम पर लड़ाने की कोशिश की गयी. झारखंड की जनता ने इसे नकार दिया. मौके पर पूर्व विधायक सह मंत्री इलियास हुसैन, पूर्व विधायक भीम यादव, रामाशंकर चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.

मेराल में कहा : सब्जबाग दिखा रही भाजपा

मेराल : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने झूठा सपना दिखा कर जनता को ठगने का काम किया. जन-धन योजना में गरीबों का खूब खाता खोलवाया. लेकिन उसमें पांच रुपये भी नहीं आये. विदेशों से काला धन लाने का उसका वादा पूरी तरह ड्रामा साबित हुआ. श्री प्रसाद सोमवार को स्थानीय उवि के मैदान में अपने प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे थे. इस दौरान लालू प्रसाद भाजपा व झामुमो पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन नादान है. उसने उनके प्रदेश अध्यक्ष को अपमानित करने काम किया. श्री यादव ने कहा कि बाप-बेटा दोनों को उन्होंने मुख्यमंत्री बनवाया था. लेकिन अब दोनों बदल गये हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा दंगाई पार्टी रही है. समय-समय पर उसकी पोल खुलती रही है.

उन्होंने कहा कि उन्हें बार-बार धोखे में फंसा कर जेल डाला गया, जबकि वे बार-बार न्यायालय से रिहा होते गये. उन्होंने कहा कि गरीब जनता को किसी के झांसे में आने के बजाय एकजुट होने की जरूरत है. सभा में राजद बिहार प्रदेश के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, भूपाल भारती, मेजर अलीम व पार्टी प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह ने भी संबोधित किया.

गरीब के बेटे को जितायें : लालू

नौडीहा. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि पलामू के सांसद पहले पुलिस सेवा में थे. सरकारी सेवा में क्या गुल खिलाया है, सबको पता है. फिर भी तृप्त नहीं हुए, तो सांसद बनके पलामू को लूटने आ गये. अकेले में दिक्कत हो रही थी, तो अपने साले को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट दिलवा कर विधायक बनाने के लिए सक्रिय हो गये. यदि साला चुनाव जीत गये, तो साला-बहनोई मिल कर क्षेत्र को कंगाल कर देंगे. फिर गरीब जनता टुकुर-टुकुर मुंह ताकेगी. जब गरीब का बेटा विधायक बनेगा, तभी गरीबों का भला होगा. नहीं तो गरीब ठगे जायेंगे. राजद प्रमुख श्री यादव नौडीहा में पार्टी प्रत्याशी मनोज भुइयां के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राजद ने गरीब के बेटे को टिकट दिया है. चुनाव जीतेगा, तो गरीबों की सेवा करेगा.

लालू आज तीन चुनावी सभा करेंगे : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद मंगलवार को तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वह मनिका, बालूमाथ व हंटरगंज में राजद प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. श्री प्रसाद ने सोमवार को गढ़वा, हुसैनाबाद व छतरपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें