रांची : भाजपा के रांची विधानसभा प्रत्याशी सीपी सिंह ने गुरुवार को सुखदेव नगर, लालपुर, लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी और अपर बाजार मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह का अभिनंदन किया. श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पार्टी प्रत्याशियों ने लोकसभा और मेयर चुनाव में परचम लहराया है.
कार्यकर्ताओं में जिस प्रकार का जोश है, उससे लगता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी निश्चित रूप से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. इससे पहले श्री सिंह ने श्रद्धालुओं को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई दी.
