22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाला बदल रहे दावेदार, नवीन झाविमो, अमित झामुमो व दुलाल कांग्रेस में गये, झामुमो में जायेंगे स्टीफन!

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार से परचे भरे जायेंगे. पर कांग्रेस, राजद और जदयू के बीच सीट बंटवारे के बाद भी तकरार जारी है. इधर, भाजपा-आजसू में गंठबंधन के बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेता चुनाव लड़ने के लिए […]

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार से परचे भरे जायेंगे. पर कांग्रेस, राजद और जदयू के बीच सीट बंटवारे के बाद भी तकरार जारी है. इधर, भाजपा-आजसू में गंठबंधन के बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेता चुनाव लड़ने के लिए दूसरे दलों में जा रहे हैं. वहीं झाविमो नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी घर वापसी की तैयारी में हैं.
नवीन झाविमो, अमित झामुमो व दुलाल भुइयां कांग्रेस में गये
रांची : विधानसभा चुनाव में दावेदारों के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. हटिया से आजसू के विधायक रहे नवीन जायसवाल ने झाविमो का दामन थाम लिया है. हटिया सीट भाजपा-आजसू गंठबंधन के तहत भाजपा के खाते में चला गया है. नाराज नवीन ने झाविमो के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
अमित महतो भाजपा से पाला बदल कर झामुमो में शामिल हो गये हैं. सिल्ली से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इधर, दुलाल भुइयां आखिरकार कांग्रेस में चले गये. वह जुगसलाई से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. दुलाल पहले झाविमो से भाजपा में गये थे.
प्रत्याशी नहीं बनाया, तो फिर झामुमो में टिकट के लिए हाथ-पैर मारा. टिकट नहीं मिला, तो कांग्रेस में चले गये. बुधवार को कांग्रेस ने जुगसलाई से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया था, पर दुलाल के आने की सूचना के बाद प्रत्याशी वापस ले लिया था. जमुआ से पूर्व विधायक बलदेव हाजरा राजद में शामिल हो गये. वह आजसू में थे.
झामुमो में जायेंगे स्टीफन!
रांची : झाविमो नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी एकबार फिर झामुमो में शामिल होंगे. 25 वर्षो तक झामुमो में रहने के बाद वह बाबूलाल मरांडी के साथ हो गये थे. इसके बाद निर्दलीय भी चुनाव जीते. झाविमो से कांग्रेस में गये. फिर झाविमो में आये. अब वह झामुमो में जाने का मन बना चुके हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी बातचीत भी हुई है. सूचना के अनुसार प्रो मरांडी दुमका छोड़ लिट्टीपाड़ा या शिकारीपाड़ा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. झामुमो के अंदर इसको लेकर सहमति बनायी जा रही है. महेशपुर सीट के लिए भी बातचीत चल रही है.
‘‘धर्मनिरपेक्ष पार्टी का दामन थामेंगे. एक-दो दिन में घोषणा कर दी जायेगी. झारखंड के लिए लड़नेवाली पार्टी के साथ जायेंगे.
स्टीफन मरांडी
झामुमो : कंवलजीत व उपेंद्र को प्रत्याशी बनाया
झामुमो ने पूर्वी सिंहभूम सीट से कंवलजीत कौर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पश्चिमी जमशेदपुर से उपेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा सुप्रियो भट्टाचार्य व विनोद पांडेय ने की है. दोनों ने हाल ही में झामुमो की सदस्यता ली है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel