18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेबी तुबिद को मिला वीआरएस, झामुमो ने निलंबित करने की मांग की

रांची : झामुमो ने कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव जेबी तुबिद को निलंबित करने की मांग करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. साथ ही केंद्रीय कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र पर भी अचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की गयी है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य […]

रांची : झामुमो ने कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव जेबी तुबिद को निलंबित करने की मांग करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. साथ ही केंद्रीय कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र पर भी अचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की गयी है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस बाबत दो अलग-अलग पत्र मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा है.

* जेबी तुबिद को मिला वीआरएस
राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जेबी तुबिद को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की स्वीकृति दे दी है. उन्होंने सरकार से वीआरएस लेने के लिए अनुरोध किया था. उनके अनुरोध पर मंगलवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने वीआरएस देने की स्वीकृति दे दी है.
श्री तुबिद फिलहाल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव हैं. पहले से ही श्री तुबिद के वीआरएस लेने की चर्चा थी. चर्चा यह भी थी कि वह राजनीतिक कारणों से वीआरएस ले रहे हैं. सोमवार को इस चर्चा को बल मिला, जब वह भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इसके बाद से उनके पार्टी में शामिल होने व विधानसभा चुनाव लड़ने की बातें तेजी से उड़ीं. राजनीतिक गलियारों में यह बातें हो रही है कि वह चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
विभिन्न पदों पर रहे : श्री तुबिद झारखंड में विभिन्न पदों पर रहे हैं. सचिव की हैसियत से ज्यादा समय वह गृह विभाग में रहे हैं. एकीकृत बिहार के समय भी वह झारखंड के कई जिलों में उपायुक्त के पद पर रहे हैं.
* खास राजनीतिक दल को सहयोग करने का आरोप : श्री भट्टाचार्य ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव जेबी तुबिद ने अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए सरकारी साधन का दुरुपयोग किया है. पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव व झारखंड के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी को भी भेजी गयी है.
* कैबिनेट मंत्री पर प्रलोभन का आरोप : झामुमो के महासचिव ने एक और पत्र में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र पर राज्य के लघु उद्यमियों को प्रलोभन देकर वोट अपने पक्ष में मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि राज्य में अचार संहिता लागू है. फिर भी ऐसे कदम उटाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें