रांची : कांग्रेस विधायक माधवलाल सिंह व पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी मंगलवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. चर्चा है कि जेबी तुबिद के साथ अधिकारी लक्ष्मण सिंह व शीतल उरांव भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं, पर तिथि तय नहीं है. पर इनके शामिल होने की तिथि फिलहाल तय नहीं है.
माधवलाल सिंह मंगलवार को ही कांग्रेस से इस्तीफा देंगे. उन्होंने भाजपा में शामिल होने से पहले कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया था, उनसे राय मांगी थी.
चर्चा : लक्ष्मण सिंह शीतल उरांव भी हो सकते हैं शामिल