20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन ने कहा, भारत के मंगलयान की सफलता से हमें जलन नहीं

बीजिंग : भारत के मंगल मिशन की सफलता पर चीन ने कल ही भारत को बधाई दी थी और आज उसने स्‍पष्‍ट किया कि वह इससे ईष्‍या नहीं करेगा. चीन ने कहा कि उसके पास इस अभियान की सफलता पर खुश होने की कई वजहें हैं.सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने अपने संपादकीय में कहा […]

बीजिंग : भारत के मंगल मिशन की सफलता पर चीन ने कल ही भारत को बधाई दी थी और आज उसने स्‍पष्‍ट किया कि वह इससे ईष्‍या नहीं करेगा. चीन ने कहा कि उसके पास इस अभियान की सफलता पर खुश होने की कई वजहें हैं.सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने अपने संपादकीय में कहा है कि चीन मंगलयान के मंगल की कक्षा में प्रवेश करने को ईर्ष्या महसूस नहीं करेगा. चीनी लोग समझते हैं कि भारत ने जो किया उनके पास उससे अधिक उन्नत तकनीक, आर्थिक और सामाजिक विकास है जिस पर गर्व किया जा सकता है.

संपादकीय में कहा गया है, भारत की जनता मंगल अभियान में चीन से आगे निकलकर काफी खुश हो रही है. चीन का पहला मंगल मिशन यिंघोउ-एक वर्ष 2011 में प्रक्षेपित होने के बाद एक साल तक लापता रहा. अखबार ने कहा, चीन की जनता के पास ऐसे कई कारण हैं जिनको लेकर वह मंगलयान मिशन की सफलता पर भारत की जनता के साथ खुशी महसूस करे. मंगलयान मिशन की सफलता के कुछ देर बाद चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने इस उपलब्धि को एशिया का गौरव बताया.

हुआ ने कहा, यह भारत का गौरव है और एशिया का भी गौरव है. यह अंतरिक्ष के क्षेत्र में मानवीय अभियान में ऐतिहासिक प्रगति है. इसलिए हम भारत को बधाई देते हैं.गौरतलब है कि चीन के मीडिया में मंगलयान की सफलता को प्रमुखता से जगह मिली है. कुछ अखबारों में इससे जुडी तस्वीरें भी प्रकाशित हुई हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट कहा है, भारतीय मिशन पर कुल 4.5 अरब रुपये की लागत आई है जो किसी हॉलीवुड फिल्म के निर्माण की लागत से कम है.

‘ग्लोबल टाइम्स’ ने भारत के मंगल मिशन की सफलता पर कटाक्ष करते हुए कहा, अगर वैज्ञानिक शोध में तुलनात्मक रुप से पिछडा देश मंगल के अन्वेषण के लिए यान भेजने में सफल हो जाता है तो इसकी पूरी संभावना है कि यिंघोउ-दो भविष्य में सफल हो. अखबार ने कहा, कोई देश हर क्षेत्र में अगुवा होने का दावा नहीं कर सकता. भारत ने इस बिंदु पर चीन से स्पर्धा की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel