21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या है क्लाउड कंप्यूटिंग

डिजिटल जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया है वैश्विक बाजार में 2019 तक शिक्षा के क्षेत्र में क्लाउड कंप्यूटिंग का बाजार 12.38 अरब डॉलर तक हो जाने की उम्मीद है. भारत में भी इसका व्यापक इस्तेमाल हो रहा है. क्या है क्लाउड कंप्यूटिंग, कितना पुराना है इसका इतिहास, क्या है इसकी तकनीक, किस तरह […]

डिजिटल जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया है वैश्विक बाजार में 2019 तक शिक्षा के क्षेत्र में क्लाउड कंप्यूटिंग का बाजार 12.38 अरब डॉलर तक हो जाने की उम्मीद है. भारत में भी इसका व्यापक इस्तेमाल हो रहा है.

क्या है क्लाउड कंप्यूटिंग, कितना पुराना है इसका इतिहास, क्या है इसकी तकनीक, किस तरह इस्तेमाल में लायी जाती है यह तकनीक, क्या है इससे जुड़ी अवधारणा, क्या हैं इसके फायदे, बता रहा है आज का नॉलेज ..

नयी दिल्ली : क्लाउड कंप्यूटिंग यानी डिजिटल डाटा स्टोरेज! यह है सूचना और कंप्यूटर तकनीक भविष्य. इसमें कोई दो राय नहीं कि आने वाले समय में दुनिया लगभग सभी कामों के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग पर ही निर्भर होगी. आज के दौर में हर टेक्नोसेवी किसी न किसी रूप से क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़ता जा रहा है.

क्लाउड जिन्हें हम अपने शब्दों में बादल भी कहते हैं, ये बादल डिजिटल डाटा से भरे होते हैं और यह बेहद शक्तिशाली और मजबूत कंप्यूटरों द्वारा संचालित होते हैं, जिन्हें सर्वर कहा जाता है.

क्या है क्लाउड कंप्यूटिंग

कंप्यूटर, टेबलेट या स्मार्टफोन पर कोई फाइल या डाक्यूमेंट सेव करने के लिए स्थान होता है, जिसे हम मेमोरी कहते हैं. लेकिन इमेल, सोशल नेटवर्किग साइट्स आदि जहां हम फोटो या फाइल जैसी तमाम चीजों को अपलोड करते हैं, लेकिन ये हमारे कंप्यूटर या टेबलेट की मेमोरी में स्थान नहीं लेते हैं. आखिर जाते कहां हैं? इसका जवाब है क्लाउड पर.

आप शायद सोच भी रहे होंगे कि क्या क्लाउड कंप्यूटिंग बादलों से जुड़ा हुआ है, तो आपकी सोच बिलकुल सही दिशा में है. हां, इसमें फर्क बस इतना है कि बादलों में पानी होता है, जबकि जिस ‘क्लाउड’ की हम बात कर रहे हैं, उसमें डिजिटल डाटा होता है और इसमें विभिन्न प्रकार की जानकारियां व उनसे संबंधित अन्य चीजें होती हैं.

साथ ही, ये बादल आकाश में नहीं होते, बल्कि बड़े आकार के कंप्यूटरों पर होते हैं. क्लाउड कंप्यूटिंग कोई बेहद नयी चीज नहीं है. यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इससे काफी पहले से जुड़े हुए हैं.

इमेल की सेवा आपको यहीं से मिलती है. अधिकांश लोग इमेल को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड नहीं करते हैं. इंटरनेट पर देख कर उसे वहीं छोड़ देते हैं. कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव को लोग इमेल से नहीं भरना चाहता हैं. ये सारी चीजें क्लाउड पर रहती हैं. फेसबुक से लेकर पिक्चर, यू-ट्यूब पर कोई विडियो, ब्लॉग पर कोई लेख, इन सभी चीजों में क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल है.

आज दुनियाभर में अनेक कंपनियां क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कर रही हैं. अमेजन ने अपने ग्राहकों को मनपसंद गानों को उसकी क्लाउड सर्विस पर रखने का मौका दिया है. माइक्रोसॉफ्ट ने भी क्लाउड पर कई उत्पाद डाले हैं. इस पूरे मामले में उपभोक्ता के दृष्टिकोण से सबसे अच्छी और दिलचस्प बात यह है कि कि कई क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस मुफ्त में हासिल हो सकती हैं.

इस मायने से देखें तो क्लाउड कंप्यूटिंग के बिना सभी तरह के कम्युनिकेटिंग डिवाइसेज सिर्फ खिलौने भर हैं. इंटरनेट सुविधा और इसमें मौजूद अलग-अलग फीचर्स क्लाउड कंप्यूटिंग के जरिये ही कार्य करते हैं. वेब सर्च इंजन हो या कोई भी अन्य साइट सभी क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से ही यूजर तक पहुंचती हैं. गूगल सर्च हो या याहू मेल या फिर फोटो शेयर करनेवाली साइट, क्लाउड कंप्यूटिंग के बिना इनके अस्तित्व का कोई अर्थ नहीं.

क्लाउड कंप्यूटिंग के दोष

इस तकनीक में अच्छाइयों के साथ कुछ दोष भी हैं :

– निर्भरता : क्लाउड कंप्यूटिंग ने आपके कारोबार को इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर बना दिया है. इंटरनेट जब ऑफलाइन हो जाता है, तो आप भी ऑफलाइन हो जाते हैं. यदि इसकी रफ्तार कम हो जाती है, तो आपका काम धीमा हो जाता है.

– सुरक्षा से जुड़े मामले : क्लाउड कंप्यूटिंग का अर्थ इंटरनेट कंप्यूटिंग से है. इसलिए आप जो भी आंकड़े उस पर रखते हैं, वह कितना सुरक्षित है, यह सवालों के घेरे में है. हैंकिंग कर उन सूचनाओं की चोरी भी की जा सकती है.

– संचालन लागत: प्रथम द्रष्टया भले ही यह किसी अन्य सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के मुकाबले सस्ता हो, लेकिन कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर भी अब आ चुके हैं, जिनमें बहुत सी खुबियां हैं.

कैसे होता है इस तकनीक का इस्तेमाल

क्लाउड कंप्यूटिंग की सुविधाएं इस्तेमाल में लाने के लिए हम वेब ब्राउजर का प्रयोग करते हैं. क्या आपने इस बारे में सोचा है कि एक ही समय में इंटरनेट पर कई काम कैसे निबटाये जाते हैं. एक साथ कई चीजें सर्च की जा सकती हैं. कुछ मिनटों के अंतराल पर दुनियाभर की खबरें अपडेट होती रहती हैं? इन सबका जवाब है क्लाउड कंप्यूटिंग. जब भी आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं, तो वह सीधे क्लाउड तक पहुंचती है. इस क्लाउड के अंदर ढेरों सर्वर मौजूद रहते हैं. ये सभी सर्वर आपस में जुड़े रहते हैं और चंद सेकेंड में सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं. आपके द्वारा मांगी गयी सूचना इन तक पहुंचते ही इनका काम शुरू हो जाता है. सबसे पहले सर्वर वेबसाइट का मैच तैयार करते हैं और उन्हें एक पेज के रूप में फॉर्मेट करता है और इस पेज को आपके पास भेज देता है. खोजने की प्रक्रिया में हमारे सामने जो भी चीजें आती हैं, वह ज्यादातर पेज के फॉर्मेट में ही होती हैं. सभी जटिल तकनीक, सॉफ्टवेयर और सुविधाएं क्लाउड के रूप में ही कार्य करती हैं. सर्चिग के अलावा इसकी अन्य कई खासियत है. जैसे- वेबमेल, सभी सर्च इंजन में यह सुविधा रहती है. आपके पीसी में महज वेब ब्राउजर की जरूरत होती है. इसी वेब ब्राउजर की मदद से सभी मेल क्लाउड में स्टोर रहती हैं. दुनिया के किसी भी पीसी से कोई भी व्यक्ति अपनी इमेल खोल सकता है यानी उस तक पहुंच सकता है. वेबमेल के अलावा इस समय इंटरनेट पर तमाम सोशल नेटवर्किग साइट भी उपलब्ध हैं. सभी सोशल नेटवर्किग साइट भी क्लाउड से जुड़ी सेवाएं होती हैं.

क्लाउड कंप्यूटिंग का एक अन्य प्रयोग ऑफिस में नेटवर्किग और विभिन्न कार्यो को मैनेज करने के लिए भी किया जाता है. वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेड शीट आदि को एक पीसी से दुनिया के किसी भी दूसरे पीसी में भेजने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग ही काम आती है. थ्री-जी तकनीक आने से क्लाउड कंप्यूटिंग पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो चुकी है. आने वाले समय में इसकी क्षमता और ज्यादा विकसित होगी. कंप्यूटर की दुनिया में यदि कहा जाये कि सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है, तो निश्चित रूप से क्लाउड कंप्यूटिंग का नाम सबसे पहले होगा. दरअसल, क्लाउड कंप्यूटिंग के बिना कंप्यूटर सिर्फ एक मशीन है, जिसे हम चाहे कितने भी कमांड देते रहें, लेकिन वह कोई काम नहीं करेगा.

क्लाउड की मौलिक अवधारणाएं

इस्तेमालकर्ता तक क्लाउड कंप्यूटिंग को आसानी से पहुंचने योग्य बनाने के लिए इस तकनीक के पीछे कुछ खास मॉडल्स काम करते हैं, जिन्हें डेप्लॉयमेंट मॉडल्स के नाम से जाना जाता है. क्लाउड के चार प्रमुख प्रकार होते हैं : पब्लिक, प्राइवेट, कम्यूनिटी और हाइब्रिड.

पब्लिक क्लाउड : पब्लिक क्लाउड सामान्य लोगों को सिस्टम्स और सेवाओं तक आसानी से पहुंचने की अनुमति देता है. यह ज्यादा पारदरशी होता है यानी इसमें बहुत सी चीजें खुले रूप में होती है, इसलिए पब्लिक क्लाउड थोड़ा कम सुरक्षित माना जाता है, जैसे- इमेल आदि.

प्राइवेट क्लाउड : प्राइवेट क्लाउड लोगों को एक संगठन के दायरे के भीतर सिस्टम्स और सेवाओं तक पहुंच मुहैया कराता है. चूंकि इसकी प्रकृति निजी किस्म की होती है, इसलिए यह कुछ हद तक ज्यादा सुरक्षित माना जाता है.

कम्यूनिटी क्लाउड : यह अपने इस्तेमालकर्ताओं को संगठनों के समूह के दायरे में सेवाएं मुहैया कराता है.

हाइब्रिड क्लाउड : हाइब्रिड क्लाउड निजी और सार्वजनिक क्लाउड का मिश्रण है. हालांकि, इसमें ज्यादा गंभीर किस्म की गतिविधियों को प्राइवेट क्लाउड के माध्यम से जबकि सामान्य किस्म की गतिविधियों को सार्वजनिक क्लाउड के माध्यम से अंजाम दिया जाता है.

क्लाउड कंप्यूटिंग की तकनीक

कुछ ऐसी निर्धारित तकनीकें हैं, जो क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए कार्य करती हैं और इसे लचीला, विश्वसनीय व इस्तेमाल करने योग्य बनाने का मंच तैयार करती हैं. ये तकनीकें इस प्रकार हैं :

वचरुअलाइजेशन : वचरुअलाइजेशन एक ऐसी तकनीक है, जो किसी एप्लीकेशन या संसाधन के एक भौतिक घटना को अनेक संगठनों या तय उपभोक्ताओं को आपस में शेयर करने की मंजूरी देती है. किसी भौतिक संसाधन को कोई खास तार्किक नाम देते हुए ऐसा किया जाता है और जब कोई मांग करता है तो वह भौतिक संसाधन उसे मुहैया कराया जाता है.

सर्विस-ओरिएंटेड आर्किटेक्चर : सर्विस-ओरिएंटेड आर्किटेक्चर अन्य एप्लीकेशंस को इस्तेमाल में लाने के संदर्भ में खास एप्लीकेशंस को सेवा में लाने के लिए मददगार होता है. यह तंत्र बिना किसी अतिरिक्त प्रोग्रामिंग या सेवाओं में बदलाव लाये विभिन्न वेंडर्स के बीच आंकड़ों के आदान-प्रदान को संभव बनाता है.

ग्रिड कंप्यूटिंग : ग्रिड कंप्यूटिंग का अर्थ कंप्यूटिंग का वितरण करना है, जिसमें विभिन्न स्थानों पर मौजूद कंप्यूटर्स के समूह किसी कॉमन मकसद को हासिल करने के लिए एक-दूसरे से जुड़े होते हैं. ये कंप्यूटर एक-दूसरे से काफी दूर स्थित होते हैं. ग्रिड कंप्यूटिंग किसी जटिल टास्क को छोटी इकाइयों में बांट देता है. ये छोटी इकाइयां ग्रिड के दायरे में सीपीयू को वितरित की जाती हैं.

यूटिलिटी कंप्यूटिंग : यूटिलिटी कंप्यूटिंग ‘पे पर यूज’ मॉडल पर आधारित है. खपत के मुताबिक सेवा के रूप में यह मांग पर कंप्यूटेशनल संसाधन मुहैया कराता है. क्लाउड कंप्यूटिंग, ग्रिड कंप्यूटिंग ओर प्रबंधित आइटी सेवाएं यूटिलिटी कंप्यूटिंग के अवधारणा पर ही आधारित हैं.

क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़े कुछ तथ्य

क्लाउड के दायरे में आने वाली प्रमुख तकनीक को इन्सटॉल करने और इसके रखरखाव के लिए सेवा प्रदाता जिम्मेवार होता है. कुछ उपभोक्ता इस मॉडल को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि इसे खुद प्रबंध करने के भार से कुछ हद तक मुक्ति मिल जाती है. हालांकि, इस मॉडल के तहत उपभोक्ता सीधे व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर सकता और इसके लिए वह पूरी तरह से सेवा प्रदाता पर निर्भर रहता है.

क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम्स को आम तौर पर इस तरह से डिजाइन किया जाता है ताकि वह सिस्टम रिसोर्सेज की सभी चीजों को खोज सके, जिसके एवज में सेवा प्रदाता उपभोक्ताओं से उसे सेवा के मुताबिक शुल्क वसूलती है. कुछ उपभोक्ता कम शुल्क भुगतान के लिए तथाकथित मीटर के मुताबिक होने वाली बिलिंग को प्राथमिकता देंगे, जबकि कुछ अन्य ग्राहक सालाना या मासिक रूप से एकमुश्त तय रकम का विकल्प चुनेंगे. क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल आम तौर पर आप इंटरनेट के माध्यम से आंकड़ों को किसी को भेजने या उसे स्टोर करने के लिए करते हैं. इस मॉडल के साथ निजता और सुरक्षा का जोखिम भी जुड़ा हुआ है.

क्लाउड कंप्यूटिंग के फायदे

क्लाउड कंप्यूटिंग के कुछ महत्वपूर्ण फायदे हैं इस प्रकार हैं :

– यूटिलिटी इंटरनेट पर कोई भी व्यक्ति एप्लीकेंशस तक पहुंच सकता है.

– एप्लीकेशन को किसी भी समय ऑनलाइन बदला जा सकता है और उसे अपने अनुकूल बनाया जा सकता है.

– क्लाउड एप्लीकेशन में बदलाव लाने या उस तक पहुंचने के लिए किसी खास प्रकार के सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

– क्लाउड कंप्यूटिंग ऑनलाइन डेवलपमेंट और डेप्लॉयमेंट टूल मुहैया कराता है. सर्विस मॉडल की तरह प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रोग्रामिंग के लिए अनुकूल माहौल तैयार करता है.

– क्लाउड रिसोर्सेज पूरे नेटवर्क में एक खास तरीके से उपलब्ध रहता है, जो किसी प्रकार के क्लाइंट्स तक पहुंच के लिए स्वतंत्र मंच मुहैया कराता है.

– क्लाउड कंप्यूटिंग मांग-आधारित (ऑन-डिमांड) सेल्फ-सर्विस प्रस्तावित करता है. संसाधनों को क्लाउड सेवा प्रदाता से संपर्क साधे बिना इस्तेमाल किया जा सकता है.

– क्लाउड कंप्यूटिंग की लागत अत्यधिक प्रभावी है, क्योंकि व्यापक उपयोगिता के साथ इसका संचालन उच्चतर दक्षता से किया जाता है. इसके लिए महज एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है.

– क्लाउड कंप्यूटिंग भार को संतुलित भी करता है, जिसने इसे ज्यादा विश्वसनीय बनाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel