28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India U19 vs Bangladesh U19, Final- Live: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला

<figure> <img alt="अंडर-19 वर्ल्ड कप" src="https://c.files.bbci.co.uk/AE08/production/_110825544_gettyimages-1204806597.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड के फ़ाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश ने भारत से टॉस जीत लिया है. टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. </p><p><a href="https://www.bbc.com/sport/cricket/scorecard/ECKO47117?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें</a></p><p>यह मुक़ाबला दक्षिण अफ़्रीका में पाचस्ट्रोम शहर के जेबी […]

<figure> <img alt="अंडर-19 वर्ल्ड कप" src="https://c.files.bbci.co.uk/AE08/production/_110825544_gettyimages-1204806597.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड के फ़ाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश ने भारत से टॉस जीत लिया है. टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. </p><p><a href="https://www.bbc.com/sport/cricket/scorecard/ECKO47117?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें</a></p><p>यह मुक़ाबला दक्षिण अफ़्रीका में पाचस्ट्रोम शहर के जेबी मार्कस ओवल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. कहा जा रहा है कि मौसम को देखते हुए टॉस जीतना मायने रखता है. टॉस हारने के बाद भारत के कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा कि उनकी टीम आत्मविश्वास से भरी है क्योंकि मध्यक्रम बहुत ही मज़बूत है. </p><p>बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीतने के बाद कहा, ”हमलोगों ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. पिछली रात ही बारिश हुई थी. मुझे लगता है कि इस पिच पर गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी. उम्मीद है कि हम मौक़े का फ़ायदा उठा पाएंगे. हमने पिछले दो सालों से बहुत मेहनत की है. हमलोग का फ़ाइनल खेलने का लक्ष्य था और खेल रहे हैं. हमारी पीएम शेख हसीना इस मैच को लेकर बहुत उत्सुक हैं. उन्होंने हम सबको मैसेज कर गुड लक कहा है.” </p><p>यह अंडर-19 विश्व कप का 13वां संस्करण है. इससे पहले भारत चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुका है. भारत सांतवी बार इसके फाइनल में पहुंचा है. दूसरी तरफ़ बांग्लादेश तमाम उलटफेर कर पहली बार फ़ाइनल खेल रहा है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें