<figure> <img alt="मनीष सिसोदिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/138B2/production/_110805008_gettyimages-541814378.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>सीबीआई ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के एक अधिकारी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी यानी ऑफिसर ऑन स्लेशल ड्यूटी को गिरफ़्तार किया है. यह गिरफ़्तारी दो लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में हुई है. </p><p>मनीष सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव को गुरुवार देर रात गिरफ़्तार किया गया था. अधिकारियों का कहना है कि माधव को गिरफ़्तार किए जाने के बाद सीबीआई मुख्यालय पूछताछ के लिए ले जाया गया. सिसोदिया के ऑफिस में गोपाल माधव 2015 से तैनात थे. यह गिरफ़्तारी दिल्ली में मतदान से ठीक दो दिन पहले हुई है. </p><p>इस गिरफ़्तारी पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ”मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है. यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सज़ा दिलानी चाहिए. ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले पाँच साल में पकड़वाए हैं.”</p><p>इस गिरफ़्तारी पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर मनीष पर निशाना साधा है. संबित ने ट्वीट कर कहा, ”मनीष सिशोदिया के लिए पैसे ऐंठते हुए उनके ओएएसडी पकड़े गए हैं. अभी दो लाख लिया था और पूरा दस लाख लेना था. मित्रो..ये सब मिले हुए हैं जी..ये सब चोर हैं जी…बस अभिनय आम आदमी की कर रहें हैं. आज समझ में आया लोकपाल क्यों नहीं बना रहें थे.” </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
मनीष सिसोदिया ने अपने OSD की गिरफ़्तारी पर क्या कहा
<figure> <img alt="मनीष सिसोदिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/138B2/production/_110805008_gettyimages-541814378.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>सीबीआई ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के एक अधिकारी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी यानी ऑफिसर ऑन स्लेशल ड्यूटी को गिरफ़्तार किया है. यह गिरफ़्तारी दो लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में हुई है. </p><p>मनीष सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement