12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान: प्रोफेसर के 34 रिक्त पदों के लिए करें आवेदन

अंतिम तिथि 07 फरवरी 2020अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 34 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. सभी नियुक्तियां संस्थान के विभिन्न विभागों में अनुबंध के आधार पर होंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से या ईमेल के जरिए आवेदन पत्र भेजना होगा. आवेदन […]

अंतिम तिथि 07 फरवरी 2020
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 34 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. सभी नियुक्तियां संस्थान के विभिन्न विभागों में अनुबंध के आधार पर होंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से या ईमेल के जरिए आवेदन पत्र भेजना होगा. आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि सात फरवरी 2020 है.

विभाग के आधार पर रिक्तियों का विवरण

-एनेस्थीसियोलॉजी, पद : 01

-कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, पद : 01

-डर्मेटोलॉजी, पद : 01

-ईएनटी, पद : 01

-एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटोबॉलिज्म, पद : 01

-गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, पद : 01

-जनरल मेडिसिन, पद : 01

-जनरल सर्जरी, पद : 02

-मेडिकल ऑन्कोलॉजी/ हीमेटोलॉजी, पद : 02

-नियोनैटोलॉजी, पद : 02

-न्यूरोलॉजी, पद : 01

-न्यूक्लियर मेडिसिन, पद : 01

-ऑप्थाल्मोलॉजी, पद : 01

-पीडियाट्रिक्स, पद : 01

-पैथोलॉजी/लैब मेडिसन, पद: 01

-फार्माकोलॉजी, पद : 01

-रेडियो डायग्नोसिस, पद : 04

-सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी,पद: 01

-सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 02

-ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक, पद : 01

-यूरोलॉजी, पद : 01

-ट्रॉमा एंड इमरजेंसी (न्यूरोसर्जरी), पद : 02

-ट्रॉमा एंड इमरजेंसी (बर्न एंड प्लास्टिक), पद : 01

-ट्रॉमा एंड इमरजेंसी (क्रिटिकल केयर), पद : 01

-ट्रॉमा एंड इमरजेंसी (कार्डियोलॉजी), पद : 01

-ट्रॉमा एंड इमरजेंसी (जनरल मेडिसिन), पद : 01

योग्यता : मेडिकल अभ्यर्थियों (सामान्य डिसिप्लिन) के लिए

-किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री हो. संबंधित स्पेशिएलिटी विषय में एमडी/ एमएस डिग्री हो.

-एमडी/ एमएस डिग्री के बाद संबंधित स्पेशिएलिटी विषय में शोध/ शिक्षण में तीन साल का अनुभव प्राप्त होना चाहिए या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो.

सुपर स्पेशिएलिटी डिसिप्लिन के लिए

-एमबीबीएस डिग्री हो. साथ ही पद संबंधित स्पेशिएलिटी विषय में एमडी/ एमएस डिग्री हो.

-साथ ही संबंधित स्पेशिएलिटी विषय में डीएम हो. और सर्जिकल स्पेशिएलिटी में एमआर्क (दो या तीन या पांच साल का कोर्स) डिग्री हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो.

-एमबीबीएस डिग्री के बाद दो या पांच साल का एमडी/ एमआर्क कोर्स होने पर संबंधित स्पेशिएलिटी विषय के शोध/ शिक्षण का एक साल का अनुभव प्राप्त हो. या एमडी/ एमआर्क डिग्री हो.

-उपर्युक्त सभी पदों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई)/ स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण हो.

वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये. ग्रेड पे 8,000 रुपये.

प्रोबेशन पीरियड : दो साल.

आयु सीमा

-15 अप्रैल 2016 को अधिकतम 50 वर्ष.

आवेदन शुल्क

-अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए 2000 रुपये. इसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा. डीडी डायरेक्टर एम्स भोपाल के पक्ष में देय होना चाहिए.

-एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों और दिव्यांगों को आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त है.

आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले वेबसाइट (http://aiimsbhopal.edu.in ) के होमपेज पर जाएं. यहां बाईं तरफ दिए गए ‘वैकेंसी’ लिंक पर कर्सर रखें. इसके बाद ‘जॉब एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel