28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुर्की में लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसला और तीन टुकड़ों में बंट गया, 52 यात्री घायल

इस्तांबुलः तुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार की रात एक यात्री विमान हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके तीन टुकड़े हो गए. हादसे के समय विमान में 177 लोग सवार थे. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. एनटीवी प्रसारक ने बताया कि […]

इस्तांबुलः तुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार की रात एक यात्री विमान हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके तीन टुकड़े हो गए. हादसे के समय विमान में 177 लोग सवार थे. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. एनटीवी प्रसारक ने बताया कि विमान इज़मिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाई अड्डे पर आ रहा है.

प्रसारक ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त विमान और उसके अंदर लगी आग की तस्वीर भी जारी की है. बाद में अग्निशमन दल ने आग को बुझा दिया. तुर्की के टेलीविजन चैनल पर प्रसारण में टूटे हुए हिस्से और पिछले हिस्से में डैने के करीब से यात्रियों को बाहर निकलते हुए देखा गया. सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए थे. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 52 लोग घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें