बीजिंग : चीन के सिचुआन प्रांत में कल रात 5.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. यह भूकंप Qingbaijiang इलाके में आया. शुरुआती जानकारी के अनुसार अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है.
चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन के 21 किलोमीटर अंदर था. जिस इलाके में भूकंप आया है वहां 150 लोगों का बचाव दल और 34 गाड़ियां भेज दी गयी हैं.जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके 10 सेकेंड तक महसूस किये गये थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनका बिस्तर हिलने लगा था. एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि जैसे ही मैंने भूकंप के झटके को महसूस किया अपने बच्चे को उठा लिया. कई लोग घर से बाहर आ गये और रात कार में ही बितायी.