21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#INDvsNZ: भारत ने सुपर ओवर में न्यूज़ीलैंड से जीता चौथा टी-20 मैच

<figure> <img alt="भारतीय टीम" src="https://c.files.bbci.co.uk/4A3A/production/_110720091_059603141-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वेलिंगटन में हुआ चौथा टी-20 मैच भी सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हरा दिया.</p><p>न्यूज़ीलैंड ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे.</p><p>लेकिन केएल राहुल और कप्तान […]

<figure> <img alt="भारतीय टीम" src="https://c.files.bbci.co.uk/4A3A/production/_110720091_059603141-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वेलिंगटन में हुआ चौथा टी-20 मैच भी सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हरा दिया.</p><p>न्यूज़ीलैंड ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे.</p><p>लेकिन केएल राहुल और कप्तान कोहली ने आसानी से इसे पूरा कर लिया.</p><p>हालांकि राहुल 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. बाक़ी का काम विराट कोहली ने पूरा किया.</p><h3>’सुपर ओवर’ कैसा रहा</h3><p>न्यूज़ीलैंड ने सुपर ओवर पहले खेला और टीम ने 13 रन बनाए.</p> <ul> <li>पहली गेंद – बुमराह ने टिम शिफ़र्ट को गेंद डाली, 2 रन बने</li> <li>दूसरी गेंद – बुमराह की गेंद पर टिम शिफ़र्ट ने चौका मारा</li> <li>तीसरी गेंद – बुमराह ने टिम शिफ़र्ट को गेंद डाली, 2 रन बने</li> <li>चौथी गेंद – बुमराह की गेंद पर टिम शिफ़र्ट आउट</li> <li>पाँचवीं गेंद – बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 4 रन बने</li> <li>बुमराह की अंतिम गेंद पर कोलिन मुनरो ने 1 रन बनाया.</li> </ul><p>इसके बाद भारतीय टीम की तरह से केएल राहुल और विराट कोहली मैदान पर आये. न्यूज़ीलैंड की ओर से गेंदबाज़ी की टिम साउदी ने.</p> <ul> <li>पहली गेंद – राहुल ने 6 रन बनाए.</li> <li>दूसरी गेंद – राहुल ने 4 रन बनाए.</li> <li>तीसरी गेंद – टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, आउट</li> <li>चौथी गेंद – विराट कोहली ने 2 रन बनाए.</li> <li>टिम साउदी की पाँचवीं गेंद पर विराट कोहली ने 4 रन बनाए. भारत ने 16 रन बनाकर मैच जीता.</li> </ul><p>इस टी-20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी की और 20 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रन बनाए.</p><p>जबकि न्यूज़ीलैंड ने भी 20 ओवरों में सात विकेट पर 165 रन ही बनाए. </p><p>इसके साथ ही पाँच टी-20 मैचों की सिरीज़ में भारत 4-0 से आगे है.</p><figure> <img alt="शिफर्ट" src="https://c.files.bbci.co.uk/985A/production/_110720093_059602547-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>न्यूज़ीलैंड की पारी</h3><p>जीत के लिए 166 रनों का पीछा कर रही न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहला विकेट जल्द गिर जाने के बाद अच्छी बल्लेबाज़ी की.</p><p>कॉलिन मुनरो और सिफ़र्ट ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े. मुनरो ने 64 और सिफ़र्ट ने 57 रन बनाए. बाद में टेलर ने 24 रन बनाए.</p><p>लेकिन आख़िरी ओवर में चार विकेट गिरे और न्यूज़ीलैंड की टीम 165 रन ही बना सकी.</p><figure> <img alt="मनीष पांडे" src="https://c.files.bbci.co.uk/E67A/production/_110720095_059599284-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>भारतीय पारी</h3><p>भारत की टीम टी-20 सिरीज़ जीत चुकी है. इसलिए इस मैच में कई बदलाव किए गए थे.</p><p>लेकिन ये बदलाव भारत के सही नहीं साबित हुए और एक समय भारत ने 84 रन पर ही पाँच विकेट गँवा दिए थे.</p><p>लेकिन पहले केएल राहुल और फिर मनीष पांडे ने अच्छी पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्थिति में पहुँचाया.</p><p>मनीष पांडे ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. जबकि राहुल ने 39 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने भी 20 रनों की पारी खेली.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें