19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन में कोरोना का कहर: मृतकों की संख्या हुई 213, सड़क पर चलते-चलते गिरा युवक, हुई मौत

बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस खतरनाक रूप लेता जा रहा है. इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो चुकी है और इससे करीब 9,692 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में फैले इस वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है. ऐसा […]

बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस खतरनाक रूप लेता जा रहा है. इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो चुकी है और इससे करीब 9,692 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में फैले इस वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है. ऐसा दुलर्भ ही होता है जब ऐसी घोषणा की जाती है. आपात स्थिति घोषित होने के बाद इस बीमारी से निपटने के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों की बीच आपसी सहयोग में सुधार होगा.

सोमवार को वुहान में चलते-चलते एक शख्स की मौत होने की खबर आयी. बताया जा रहा है कि शख्स अस्पताल से कुछ दूर पहले ही गिर पड़ा जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. चिकित्साकर्मी शख्स के मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. यहां आपको बता दें कि वुहान से ही करॉना वायरस फैला है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एधानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह वायरस कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था वाले देशों में फैल सकता है.

एयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज और लुफ्थांसा जैसी शीर्ष एयरलाइनों ने चीन तक सेवाएं निलंबित कर दी हैं. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि गुरुवार तक इस संक्रमण से 213 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 31 प्रातों में इस वायरस की वजह से निमोनिया के 9,692 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. भारत सहित दुनिया के 20 देशों में अब तक इस वायरस से लोगों के पीड़ित होने के मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

चीन का कहना है कि उसे पूरा विश्वास है कि वह इस महामारी से लड़ाई में जीत जाएगा. अमेरिका ने बृहस्पतिवार रात अपने नागरिकों के लिए चीन के संबंध में यात्रा परामर्श जारी किया है. अमेरिका ने अपने नागरिकों को चीन ‘नहीं जाने’ के लिए कहा है.

यह चेतावनी चौथे स्तर की है. विदेश विभाग का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोनावायरस को आपात स्थिति घोषित करने के बाद उसने यह निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel