27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरीका: 2019 में हुई सबसे ज़्यादा सामूहिक हत्याएं

<figure> <img alt="सामूहिक नरसंहार" src="https://c.files.bbci.co.uk/1290B/production/_110334067_d8941fc7-e702-45dd-8220-32a468510470.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अमरीका में किसी भी साल की तुलना में साल 2019 में सबसे अधिक सामूहिक हत्याएं की घटनाएं हुई हैं. एक अध्ययन के शोधकर्ताओं ने यह जानकारी दी है.</p><p>एसोसिएटेड प्रेस (एपी), यूएसए टुडे और नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार किए गए एक डेटाबेस के मुताबिक साल 2019 […]

<figure> <img alt="सामूहिक नरसंहार" src="https://c.files.bbci.co.uk/1290B/production/_110334067_d8941fc7-e702-45dd-8220-32a468510470.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अमरीका में किसी भी साल की तुलना में साल 2019 में सबसे अधिक सामूहिक हत्याएं की घटनाएं हुई हैं. एक अध्ययन के शोधकर्ताओं ने यह जानकारी दी है.</p><p>एसोसिएटेड प्रेस (एपी), यूएसए टुडे और नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार किए गए एक डेटाबेस के मुताबिक साल 2019 में सामूहिक हत्याओं की 41 घटनाएं हुई और इन घटनाओं में कुल 211 लोग मारे गए. </p><p>अपराधियों को छोड़कर एक ही घटना में चार या उससे अधिक लोगों के मारे जाने को सामूहिक हत्या के रूप में परिभाषित किया गया है. </p><p>2019 में सबसे घातक सामूहिक हत्या की घटना मई में वर्जीनिया बीच की थी जिसमें 12 लोग मारे गए थे और दूसरी घटना अगस्त में एल पासो की थी जिसमें 22 लोग मारे गए थे.</p><p>शोधकर्ताओं के मुताबिक़, 2019 में 41 मामलों में से 33 मामलों में बंदूकों का इस्तेमाल किया गया. राज्य के हिसाब से देखा जाए तो कैलिफ़ोर्निया में सबसे ज़्यादा सामूहिक हत्याओं की घटना हुईं और यह संख्या आठ थी. </p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47611396?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">#ChristChurch: न्यूज़ीलैंड में बदलेगा बंदूक कानून </a></p><figure> <img alt="सामूहिक नरसंहार" src="https://c.files.bbci.co.uk/1772B/production/_110334069_01e32d50-9be0-4a67-9874-fc1bebfd8592.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> <figcaption>लास वेगास में सामूहिक गोलबारी के पीड़ितों की याद में एकजुटता कार्यक्रम आयोजित किया गया.</figcaption> </figure><p>एपी की ख़बर के अनुसार, 2006 से अमरीका में हुए बड़े पैमाने पर हत्याओं की घटनाओं को खंगाला गया है. </p><p>हालांकि, शोधकर्ताओं ने 1970 के दशक तक के​ रिकॉर्ड पर नज़र डाली लेकिन 2019 की तुलना में एक साल के दौरान इससे ज़्यादा सामूहिक हत्याओं का पता नहीं चला.</p><p>सामूहिक हत्याओं के मामले में साल 2006 दूसरे नंबर पर है. 2006 में सामूहिक हत्या के 38 अपराध हुए थे.</p><p>2019 में भले ही सामूहिक हत्याओं की सबसे अधिक घटनाएं हुई हों लेकिन 2017 में हुई सामूहिक हत्याओं की घटना में मारे गए 224 लोगों की तुलना में इस साल 211 ही लोग मारे गए. </p><p>साल 2017 में अमरीका के इतिहास में सबसे बड़ी सामूहिक गोलीबारी की घटना हुई थी जब लॉस वेगास में एक समारोह के दौरान 59 लोगों को गोली मार दी गई थी. </p><p>शोधकर्ताओं का कहना है कि अमरीका में कई सामूहिक हत्याएं सुर्खियों में नहीं आ पाती हैं क्योंकि इन मामलों में पारिवारिक विवाद, मादक पदार्थ का व्यापार या गिरोह की हिंसा शामिल होती हैं.</p><p>अपराध विशेषज्ञ और मिनेसोटा में मेट्रोपोलिटन स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर जेम्स डेन्सले का कहना है कि अमरीका में हत्याओं की संख्या कम होने के बावजूद सामूहिक हत्याओं की संख्या बढ़ गई हैं. </p><p>वो कहते हैं, &quot;हत्याओं के प्रतिशत के रूप में, ये सामूहिक हत्याएं अधिक लोगों के मारे जाने के लिए जिम्मेदार हैं.&quot;</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-41479370?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">आख़िर अमरीकियों को बंदूक़ से इतनी मोहब्बत क्यों?</a></p><figure> <img alt="सामूहिक नरसंहार" src="https://c.files.bbci.co.uk/4293/production/_110334071_15add529-7e6c-4d44-b032-f48930bfcee9.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>फ़ाइल फ़ोटो</figcaption> </figure><p>प्रोफेसर डेन्सले का मानना है कि घटनाओं में बढ़ोतरी आंशिक रूप से अमरीकी समाज में क्रोध और निराश के कारण है.</p><p>उन्होंने कहा, ”अपराध की घटनाओं को आवेश में अंजाम देने की प्र​वृत्ति है और यह बड़े पैमाने पर गोलीबारी के दौर जैसा लगता है.”</p><p>अमरीका के दूसरे संविधान संशोधन में बंदूक के मालिकाना हक़ को शामिल किया गया है. सामूहिक गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं ने अमरीकी सांसदों को बंदूक़ नियंत्रण सुधारों की दिशा में कदम उठाने के लिए को प्रेरित किया है. </p><p>अगस्त में डेटन, ओहियो और टेक्सास के एल पासो में घातक हमलों के बाद राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि बंदूक मालिकों की पृष्ठभूमि की जांच के लिए ‘गंभीर चर्चा’ की जाएगी.</p><p>हालांकि, बंदूक नियंत्रण उपायों का विरोध कर रहे एक सशक्त लॉबी समूह नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेन लापिएरे के कथि​त तौर पर फ़ोन पर एक लंबी बातचीत के बाद ट्रम्प चुपचाप अपने उस बयान से पीछे हट गए. </p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/vert-fut-49513382?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">अगर दुनिया से बंदूकों का नामोनिशान मिट जाए तो?</a></p><figure> <img alt="सामूहिक नरसंहार" src="https://c.files.bbci.co.uk/90B3/production/_110334073_3c3db3f9-9bc3-41bf-90a5-f4452e6002b1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>लापिएरे के साथ बातचीत के बाद राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से कहा था कि अमरीका में अभी पृष्ठभूमि की जांच बहुत पुख़्ता है. उन्होंने कहा कि सामूहिक गोलीबारी एक ‘मानसिक समस्या’ है.</p><p>डेमोक्रेट के प्रमुख नेताओं ने सार्वजनिक रूप से बंदूक नियंत्रण उपायों को सख़्त बनाने की मांग की है. </p><p>इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और अमरीका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडन ने सख़्त नियमों का आह्वान करने के लिए सैंडी हुक स्कूल की गोलीबारी की सातवीं बरसी का हवाला दिया. </p><p>बाइडन की योजनाओं में हथियारों के निर्माण और बिक्री और सभी बंदूकों की बिक्री के लिए अनिवार्य पृष्ठभूमि की जांच शामिल है. </p><p>राष्ट्रपति प्रत्याशी की रेस में शामिल एक अन्य डेमोक्रेट एलिजाबेथ वारेन ने कानूनी और शासनात्मक कार्रवाईयों के जरिए बंदूकों से होने वाली मौतों को इस साल की शुरूआत में 80 प्रतिशत तक कम करने की योजनाओं की रूपरेखा तैयार की. </p><p>वॉरेन ने पृष्ठभूमि की पुख़्ता जांच के साथ-साथ कानून तोड़ने वाले बंदूक डीलरों का लाइसेंस रद्द करने की भी मांग की है. </p><p><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-44754355?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">अमरीका में गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-44174523?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">अमरीका के स्कूल में गोलीबारी, दस की मौत</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-43066148?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">अमरीका: स्कूल में गोलीबारी, 17 की मौत</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें