Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग जांच की रिपोर्ट में दोषी करार, कहा- राष्ट्रहित से किया समझौता
वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच की रिपोर्ट को डेमोक्रेट सांसदों ने मंगलवार को मंजूरी दे दी जिससे अमेरिकी नेता के खिलाफ औपचारिक आरोपों का मार्ग प्रशस्त हो गया. इसमें सत्ता का दुरूपयोग, रिश्वत और बाधा जैसे आरोप भी शामिल हैं. सदन के खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ ने कहा […]
वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच की रिपोर्ट को डेमोक्रेट सांसदों ने मंगलवार को मंजूरी दे दी जिससे अमेरिकी नेता के खिलाफ औपचारिक आरोपों का मार्ग प्रशस्त हो गया. इसमें सत्ता का दुरूपयोग, रिश्वत और बाधा जैसे आरोप भी शामिल हैं. सदन के खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ ने कहा कि तेजी से इस पर आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है क्योंकि ट्रंप के गलत कार्यों के साक्ष्य जबर्दस्त हैं.
शिफ ने एमएसएनबीसी से सोमवार को कहा कि हम महसूस करते हैं कि इसे त्वरित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने अब तक अमेरिकी चुनावों में दो बार विदेशी दखल चाही और हमारे महाभियोग जांच के बीच में फिर से सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं कि न केवल यूक्रेन को ऐसा करना चाहिए बल्कि चीन को भी मेरे विपक्षियों की जांच करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इसलिए यह आगामी चुनाव में ईमानदारी के लिए खतरा है और हमें नहीं लगता कि इसके लिए इंतजार करना चाहिए, खास तौर पर जब हमारे पास राष्ट्रपति के व्यवहार को लेकर जबर्दस्त साक्ष्य मौजूद हैं. ट्रंप ने लंदन में नाटो के शिखर सम्मेलन में एक बार फिर डेमोक्रेट पर आरोप लगाया कि वे महाभियोग को लेकर राजनीतिक खेल कर रहे हैं.
शिफ ने कहा कि रिपोर्ट को मंगलवार को सार्वजनिक किया जाएगा और उनकी समिति से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद न्यायिक समिति के पास इसे भेजा जाएगा जहां औपचारिक आरोप या महाभियोग की रूपरेखा तय की जाएगी. दूसरी ओर, वाइट हाउस के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट की आलोचना करते हुए इसे ‘एकतरफा झूठी कार्रवाई’ करार दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement