28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता टेस्ट: बांग्लादेश पर भारत ने की पकड़ मज़बूत

<figure> <img alt="क्रिकेट" src="https://c.files.bbci.co.uk/1248/production/_109808640_8c5d06ac-a062-45e8-901c-f339c00bd3ab.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 152 रन बना लिए हैं. </p><p>इससे पहले भारत ने नौ विकेट 347 रन बना कर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. पहली पारी […]

<figure> <img alt="क्रिकेट" src="https://c.files.bbci.co.uk/1248/production/_109808640_8c5d06ac-a062-45e8-901c-f339c00bd3ab.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 152 रन बना लिए हैं. </p><p>इससे पहले भारत ने नौ विकेट 347 रन बना कर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. पहली पारी के आधार पर भारत को 241 रनों की बढ़त मिली थी.</p><p>भारत की ओर 39 रन देकर ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए जबकि उमेश यादव ने दो विकेट झटके. </p><p>बांग्लादेश ने पहली पारी में 106 रन बनाए हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक बांग्लादेश भारत से 89 रन से पीछे है. </p><p>बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम 59 रन बना कर मैदान पर डटे हुए हैं. </p><p>इससे पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने शतक जमाया. इसके साथ ही कप्तान कोहली अब पिंक बॉल से शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने 194 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली.</p><p>इसके साथ ही उन्होंने कप्तान के तौर पर 41 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.</p><figure> <img alt="क्रिकेट" src="https://c.files.bbci.co.uk/6068/production/_109808642_4291cef2-7123-4d59-bc15-183865719cb8.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भी अर्धशतक जमाया. पुजारा ने जहां 55 रनों की पारी खेली वहीं रहाणे ने 51 रन बनाए. </p><p>इससे पहले जब कोहली ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कोलकाता टेस्ट में अपने 32 रन पूरे किए, तो वो कप्तान के तौर पर सबसे तेज़ 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे.</p><p>इतना ही नहीं वो ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान भी बन गए.</p><p>वेस्टइंडीज़ के क्लाइव लॉयड, ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग, न्यूज़ीलैंड के स्टीफ़न फ़्लेमिंग और दक्षिण अफ़्रीका के ग्रैम स्मिथ के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली छठे कप्तान हैं.</p><p>31 वर्षीय विराट कोहली ने ये उपलब्धि सबसे कम पारी खेलकर हासिल की है. उन्होंने सिर्फ़ 53 टेस्ट की 86 पारियों में कप्तान के तौर पर 5000 रन पूरे किए.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>:</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50518366?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश पर मज़बूत पकड़</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50521591?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">विराट कोहली ने अब किया एक और कारनामा</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50511028?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पिंक बॉल और डे-नाइट टेस्ट मैच से क्या-क्या होगा?</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें