21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल रहा है झारखंड सचिवालय सहायक बनने का सुनहरा मौका

प्रस्तुति- शौर्य पुंज कैसे करें तैयारी, जानिए एक्सपर्ट की राय – झारखंड के वैसे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए झारखंड सचिवाय में सहायक बनने का सुनहरी अवसर मिला है. झारखंड सचिवाय में सहायक पद के लिए कुल 1,140 पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन जल्द ही होने […]

प्रस्तुति- शौर्य पुंज

कैसे करें तैयारी, जानिए एक्सपर्ट की राय –

झारखंड के वैसे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए झारखंड सचिवाय में सहायक बनने का सुनहरी अवसर मिला है. झारखंड सचिवाय में सहायक पद के लिए कुल 1,140 पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन जल्द ही होने वाला है.

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 362, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिए 223, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिए 139, अंचल निरीक्षक के लिए 170, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के लिए 241 और प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया. इतने पदों के लिए अगर पन्द्रह हजार से कम आवेदन आएंगे तो एक परीक्षा होगी. इससे ज्यादा आवेदन आए तो दो परीक्षा होगी.

सचिवालय सहायक के पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को झारखंड का स्थानीय निवासी होना जरुरी है, इसके अलावा अभ्यर्थियों को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा की भी परीक्षा देनी होगी. प्रत्येक पदों के लिए 15 हजार से अधिक आवेदन आने पर प्रारंभिक परीक्षा, नहीं तो केवल मुख्य परीक्षा होगी.

प्रारंभिक परीक्षा 120 अंकों की सामान्य ज्ञान की होगी. मुख्य परीक्षा में तीन पत्र क्रमश: भाषा ज्ञान, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा तथा सामान्य ज्ञान के होंगे. प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही प्रश्न के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर एक अंक काटे जाएंगे.

शैक्षिक योग्यता :

उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है.

आयु सीमा :

इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया :

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

झारखंड सचिवालय सहायक की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने वाले शिक्षक अरुण अग्रवाल झारखंड भर में छात्रों के बीच जाना माना नाम है, आज हम अपने एक्सपर्ट से जानेंगे की इस परीक्षा में सफल होने के सूत्र कौन से हैं –

प्रश्न 1- छात्रों को सचिवालय सहायक परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताएं ?

उत्तर 1- प्रथम चरण की परीक्षा – प्रारम्भिक परीक्षा के नाम से होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकलनीय के रूप में 120 प्रश्न होंगे, जिनमें झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान के 30 प्रश्न भी सम्मिलित हैं.

द्वितीय चरण की परीक्षा – मुख्य परीक्षा कही जाती है, जिसमें

पत्र – I – हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान के 120 प्रश्न,
पत्र – II – भाषा ज्ञान, हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/संथाली/ बंगला/मुण्डारी/मुण्डा/हो/खड़िया/कुडूख(उरांव)/कुरमाली/खोरठा/नागपुरी/पंचपरगनिया/उड़िया के 100 बहुविकलनीय प्रश्न

तथा

पत्र – III – में सामान्य ज्ञान के 150 प्रश्न होंगे, जिसमें झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान पर 40 प्रश्न होंगे.

प्रश्न 2- परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को किस तरह की रणनीति बनाकर तैयारी करनी चाहिए ?

उत्तर 2-
परीक्षा में भाग लेने जा रहे छात्रों को झारखंड राज्य से संबंधित 30 प्रश्न पूछे जाएंगे. छात्रों को इस विषय पर थोड़ा ज्यादा जोर देने कि जरुरत है, क्योंकि इस परीक्षा में बैंकिग, एसएससी और रेलवे के छात्र भी भाग लेेंगे जो झारखंड राज्य से जुड़े तथ्यों से कम अवगत होंगे. झारखंड से जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी एक महीने में नहीं होगी इसलिए तैयारी अभी से करनी होगी. साल 2020 के फरवरी-मार्च महीने में परीक्षा का आयोजन होने वाला है, इसलिए तैयारी अभी से ही शुरु करनी होगी. इसके अलावा भाषा ज्ञान में चुने गए विषय का गंभीरता से अध्य्यन करना जरुरी है.

प्रश्न 3- नौकरी-पेशा लोगों को इस परीक्षा की तैयारी किस तरह से करनी चाहिए ?

उत्तर 3- नौकरी पेशा लोगों के पास वक्त की कमी रहती है, पर अगर वे सुबह और शाम के वक्त एक-एक घंटे का समय पढ़ाई के लिए समय निकालकर नौकरी पेशा लोग तैयारी कर सकते हैं.

प्रश्न 4- बैंकिंग, एसएससी और रेलवे जैसे अन्य प्रतियोगी परीक्षा से कितनी अलग है सचिवालय सहायक की परीक्षा ?

उत्तर 4- बैंकिग, एसएससी और रेलवे की परीक्षा से सचिवालय सहायक की परीक्षा काफी अलग है. बैंकिंग, एसएससी और रेलवे की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाती है पर सचिवालय सहायक की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ली जाएगी. इसके अलावा सचिवालय सहायक की परीक्षा में हिंदी भाषा का भी विकल्प दिया गया है, जो छात्रों के लिए काफी अच्छा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें